Search

हजारीबाग : आधारभूत संरचना व कोल कंपनियों से संबंधित भू-अर्जन की समीक्षा बैठक आयोजित

Hazaribagh: उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार बुधवार को समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता संतोष सिंह की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना एवं कोल कंपनियों से जुड़े भू-अर्जन मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

 

बैठक में जिले में संचालित कोल कंपनियों की योजनाओं के लिए आवश्यक भूमि की उपलब्धता, म्यूटेशन, स्टेटमेंट-6, एनओसी एवं अन्य लंबित मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई.

 

अपर समाहर्ता ने सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि भू-अर्जन से जुड़े मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें और म्यूटेशन सहित सभी औपचारिकताएं समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं.

 

उन्होंने कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी निर्देश दिया कि कार्यान्वयन में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए अंचल अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य प्रगति को आगे बढ़ाएं.

 

बैठक में अपर समाहर्ता, सदर एवं बरही डीसीएलआर, सभी अंचल अधिकारी, कोल कंपनियों के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp