- तीन का ऑक्सीजन लेवल हुआ कम, सैंपल जांच कराकर कार्रवाई की मांग की
Hazaribag : हजारीबाग के उत्तरी शिवपुरी कृष्णा नगर गली संख्या-8 में एक ही परिवार के छह लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये. सभी कटकमसांडी के शाहपुर के रहनेवाले हैं. बताया जाता है कि सभी ने घर में नूडल्स खाया था. उल्टी, पेट दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत के बाद सभी को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों का कहना है कि सभी को फूड प्वाइजनिंग हुई है. छह में से तीन लोगों का ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था. उन्हें ऑक्सीजन दिया गया. धीरे-धीरे तीनों की स्थिति सामान्य हो रही है. वहीं अन्य का इलाज चल रहा है. (पढ़ें, सिमडेगा : फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 17 लोग झुलसे)
फूड इंस्पेक्टर से सैंपल जांच कराकर कार्रवाई की मांग की
इधर विधायक के मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी इसकी सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना. साथ ही मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. विनोद कुमार से बेहतर इलाज के लिए आग्रह किया. रंजन चौधरी ने फूड इंस्पेक्टर को इसकी जानकारी दी और तत्काल इसके सैंपल की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया. मीडिया प्रभारी ने बताया कि यिपी मैजिक मशाला नूडल्स खाने से सभी लोग फूड प्वाइजिंग का शिकार हुए. इनमें दो बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. आखिर नूडल्स खाने से कैसे फूड प्वाइजनिंग हुई है, यह जांच का विषय है. नूडल्स एक्सपायर्ड हो या फिर नकली हो सकता है. घर के लोग ही बता सकते हैं कि उन्होंने कब और कहां से नूडल्स खरीदा था.
इसे भी पढ़ें : DGP ने झारखंड पुलिस मुख्यालय में झंडोतोलन किया, कहा- हमें अपने बलिदान पर हमेशा गर्व रहेगा