- तीन का ऑक्सीजन लेवल हुआ कम, सैंपल जांच कराकर कार्रवाई की मांग की
: फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 17 लोग झुलसे)
फूड इंस्पेक्टर से सैंपल जांच कराकर कार्रवाई की मांग की
alt="" width="1200" height="1600" data-wp-editing="1" /> इधर विधायक के मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी इसकी सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना. साथ ही मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. विनोद कुमार से बेहतर इलाज के लिए आग्रह किया. रंजन चौधरी ने फूड इंस्पेक्टर को इसकी जानकारी दी और तत्काल इसके सैंपल की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया. मीडिया प्रभारी ने बताया कि यिपी मैजिक मशाला नूडल्स खाने से सभी लोग फूड प्वाइजिंग का शिकार हुए. इनमें दो बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. आखिर नूडल्स खाने से कैसे फूड प्वाइजनिंग हुई है, यह जांच का विषय है. नूडल्स एक्सपायर्ड हो या फिर नकली हो सकता है. घर के लोग ही बता सकते हैं कि उन्होंने कब और कहां से नूडल्स खरीदा था. इसे भी पढ़ें : DGP">https://lagatar.in/dgp-hoisted-the-flag-at-jharkhand-police-headquarters/">DGP
ने झारखंड पुलिस मुख्यालय में झंडोतोलन किया, कहा- हमें अपने बलिदान पर हमेशा गर्व रहेगा [wpse_comments_template]
Leave a Comment