Search

हजारीबाग : अवैध तरीके से चल रहे पत्थर माइंस में चाल धंसा, एक ऑपरेटर की मौत

  • सीओ व थाना प्रभारी ने शव को निकालने में लगवायी पोकलेन मशीन
  • ढाब-सलोनिया में संचालित आधा दर्जन माइंस व 40 क्रशर में अधिकतर अवैध
Chouparan : हजारीबाग-कोडरमा जिले के सीमावर्ती गोबिंदपुर पंचायत के ढाब-सलोनिया में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से संचालित खदान और पत्थर क्रशर में गुरुवार को बड़ी घटना घटी. बताया जा रहा है कि ढाब चंदवारा के संजय यादव, प्रभु यादव, अजय यादव, बीरेंद्र यादव सहित 8 लोग मिलकर अवैध तरीके से माइंस में पत्थर का उत्खनन कर रहे थे. हर दिन ड्रिल मशीन लगा कर उत्खनन किया जाता था और शाम 6 से 7 बजे हैवी पावर का ब्लास्ट कर पत्थर की निकासी की जाती थी. गुरुवार को आधा दर्जन लोग सुबह में ड्रिल करने 200 फीट नीचे माइंस में जाकर ड्रिल शुरू ही किये थे कि चाल धंस गया, जिसमें एक ड्रिल ऑपरेटर छोटन सिंह (55), पिता स्व. रामाधीन सिंह, ग्राम नजीरगंज, थाना इटखोरी, जिला चतरा की दबकर मौत हो गयी. इस घटना से हजारीबाग व कोडरमा जिले के खनन विभाग में हड़कंप मच गया है. यह अवैध उत्खनन और पत्थर का क्रशिंग मौन समर्थन का ही नतीजा है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत चौपारण सीओ संजय यादव और थाना प्रभारी दीपक सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और शव को निकालने के लिये दो सौ फीट गहरे माइंस में पोकलेन लगवाकर कार्य शुरू करवाया. घटना की जानकारी पूरे प्रखंड में आग की तरह फैल गयी. भारी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच कर अवैध खदान संचालक एवं मुंशी पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

अवैध खनन का नेटवर्क बड़ा लंबा

बताते चलें कि ढाब सलोनिया में आधा दर्जन माइंस व 40 क्रशर में अधिकतर अवैध तरीके से संचालित हैं. सूत्रों के अनुसार सलौनियां, ढाब आदि जगहों पर खनन तथा प्रशासन की लापरवाही से बड़े पैमाने पर वैध तथा अवैध खनन होता है. घनी आबादी वाले इलाके में भारी विस्फोट भी किया जाता है, जिससे कई घरों को नुकसान भी होता है. वहीं सुरक्षा के मापदंड का इस्तेमाल नहीं होता है. अवैध खनन का नेटवर्क बड़ा लंबा है. पूर्व में भी इस तरह की घटना हुई है पर बोलने वाला कोई नहीं है. मालूम हो कि घटना की सूचना के बाद हजारीबाग डीएमओ भी घटनास्थल पर पहुंचे.

चोरी के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद

हजारीबाग : कटकमसांडी थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान तुषार ठाकुर, विकास मेहता, लक्ष्मण मेहता, रतन कुमार के रूप में की गई है. सभी आरोपी पदमा के रहने वाले हैं. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि कटकमसांडी प्रखंड के आरा भूसा स्थित सरकारी स्कूल से 12 अप्रैल को अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल का ताला तोड़कर चावल, गैस सिलेंडर के अलावा बर्तन की चोरी की गई थी. गुरुवार को चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया एवं आरोपियों के पास से स्कूल से चोरी किये गये गैस सिलेंडर 10 पीस, गैस चूल्हा 6, बड़ा डेंग, 5 ढक्कन झांझरा, झोलनी, गमला, बाल्टी, बैटरी और इनवर्टर जब्त किया है. इसे भी पढ़ें : राजनीति">https://lagatar.in/galgotias-universitys-band-played-in-the-name-of-politics/">राजनीति

के फेर में गलगोटिया यूनिवर्सिटी की बैंड बज गई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp