Search

हजारीबाग : शिक्षक संघ ने मांडू विधायक समेत विभिन्न संगठनों को सौंपा ज्ञापन

19 अगस्त को महाधरना में शामिल होने का किया आग्रह सात बिन्दुओं पर आंदोलन, मांगा समर्थन Hazaribagh : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, हजारीबाग की ओर से शुक्रवार को सरप्लस शिक्षकों और उनके तबादले की तैयार सूची के खिलाफ मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल समेत विभिन्न संगठनों को आंदोलन के संबंध में ज्ञापन सौंपा. यह आंदोलन 19 अगस्त को नया समाहरणालय के सामने दिन के 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा. संघ की ओर से सात सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में संघ के जिलाध्यक्ष मो. अतिकुज्जमा ने कहा है कि सरप्लस शिक्षकों की सूची में भारी गड़बड़ी है. असाध्य बीमारी से पीड़ित सेवानिवृत्त शिक्षिका का पेंशन पावना भुगतान नहीं किया जा रहा है. आदिवासी दिव्यांग सहायक अध्यापिका को मानदेय नहीं दिया जा रहा है. डीएसई कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की बात कही गई है. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-attack-on-the-police-who-went-to-arrest-the-accused-clash-with-the-villagers/">हजारीबाग

: आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, ग्रामीणों के साथ झड़प
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/mandu-mla_840-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

अधिकारियों और पार्टी नेताओं को सौंपा गया ज्ञापन

पत्र में कहा गया है कि प्राथमिक और मिडिल स्कूल के शिक्षकों की प्रोन्नति भी लंबित है. इन मुद्दों पर संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा, जिसकी एक कड़ी महाधरना है. संघ की ओर से भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव, बटेश्वर प्रसाद मेहता, आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, उपायुक्त नैंसी सहाय, सदर एसडीओ विद्याभूषण, प्रेस क्लब हजारीबाग के अध्यक्ष उमेश प्रताप, सीपीएम नेता गणेश कुमार सीटू आदि को भी ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन सौंपनेवालों में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार, प्रधान सचिव कुमार सत्यपाल, मीडिया प्रभारी राजीव झा, संयुक्त सचिव विष्णु कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश्वर कुमार समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :">https://lagatar.in/chinese-citizen-cheated-1400-crores-from-1200-indians-congress-demanded-to-bring-white-paper/">

 चीनी नागरिक ने 1200 भारतीयों से 1400 करोड़ ठगे, कांग्रेस ने श्वेत पत्र लाने की मांग की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp