Search

हजारीबाग : तीन दिवसीय अजय दूबे मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू समेत 3 खबरें

उद्घाटन मैच में बीएसए ने तिलैया डैम को हराया नशापान से दूर रहने के लिए लोगों को दिलाई गई शपथ Barhi : स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय बरही की ओर से प्रखंड मैदान बरही में तीन दिवसीय अजय दूबे मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार को हो गया. एसडीपीओ नाजिर अख्तर सहित अन्य अतिथियों ने फुटबॉल में किक मारकर मैच का उद्घाटन किया गया. पहला मैच बीएसए बरही एवं डीवीसी तिलैया डैम के बीच खेला गया. इसमें बीएसए बरही ने डीवीसी तिलैया डैम को एक गोल के मुकाबले दो गोल से हरा दिया. इसमें बीएसए के खिलाड़ी सुमन एक्का को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. दूसरा मैच विकास यूथ क्लब गौरियाकर्मा एवं क्रांति क्लब ढाब के बीच खेला गया. इसमें क्रांति क्लब ढाब ने विकास यूथ क्लब गौरियाकर्मा को एक गोल से हरा दिया. क्रांति क्लब ढाब के अजय यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. तीसरा मैच कोल्हुआकला एवं चौपारण के बीच खेला गया. इसमें कोल्हुआ कला ने चौपारण को दो गोल से हरा दिया. चौथा मैच नवयुवक क्लब रोमी पदमा एवं आजाद हिंद फौज क्लब टोइया चौपारण के बीच खेला गया. इसे भी पढ़ें :हुसैनाबाद">https://lagatar.in/hussainabad-a-dozen-vehicles-were-seized-during-the-checking-campaign-including-2-news/">हुसैनाबाद

: चेकिंग अभियान के दौरान एक दर्जन वाहन किये गये जब्त समेत 2 खबरें

शनिवार को खेला जायेगा दोनों सेमीफाइनल

शनिवार को दो सेमीफाइनल खेला जाएगा. पहला सेमीफाइनल बीएसए बरही एवं क्रांति क्लब ढाब के बीच खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट युवाओं में बढ़ते नशापान की लत एवं उसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कराया गया. सभी खिलाड़ियों एवं उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई कि नशा नहीं करेंगे और अगर कोई नशा करता है तो उसको समझाएंगे. इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ नाजिर अख्तर, पूर्व विधायक सह अध्यक्ष स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय मनोज कुमार यादव, डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी, बरही थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रोहित सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक ईशो सिंह, एसएसएमटी अध्यक्ष डॉ संगीता चौधरी, सचिव महेंद्र दूबे, जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, जिला परिषद सदस्य प्रीति गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ संजय वर्णवाल, सचिव कृष्णा प्रजापति, कोषाध्यक्ष अमित केशरी, बीईईओ रामसेवक दांगी, धनवार मुखिया राजेंद्र प्रसाद, हरेंद्र गोप, मुखिया शमशेर आलम, खोड़ाहर मुखिया खिरोधर यादव, डॉ सुनील दत्ता, राजेंद्र रुखरियार, देवधारी प्रजापति आदि ने संयुक्त रूप से दिवंगत स्व अजय दूबे के चित्र माल्यार्पण व पुष्प अर्चन का कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

मौके पर ये रहे मौजूद

मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, समाजसेवी सुरेंद्र रजक, डॉ सुनील यादव, डॉ सुनील दत्त, संजय दुबे, मनोज घोष, कृष्ण मोहन दास, मनोज साव, पिंटू ठाकुर, अमित सिंह, बलराम केशरी, हीरामन साव, कोल्हुआकला मुखिया मंगलदेव यादव, अशोक यादव देवधारी प्रजापति, महेंद्र दुबे, तुलसी दास, राज आर्यन उर्फ छोटी, मनोज उपाध्याय, विनोद यादव, मनोज यादव, नरेश कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. दूसरी खबर

विधायक ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/barhi-football_144-1.jpg"

alt="" width="600" height="320" /> Barhi : बरही प्रखंड अंतर्गत पंचमाधव बसरिया पंचायत के जरहिया गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन शुक्रवार को बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय गीत गाकर व फुटबॉल में किक मारकर किया. मौके पर विधायक ने कहा कि फुटबॉल का खेल खेलने से मानसिक व शारीरिक विकास होता है. उद्घाटन मैच खांडी एवं पोकडंडा के बीच खेला गया. मौके पर प्रमुख मनोज रजक, जिला परिषद प्रतिनिधि गणेश यादव, बासुदेव यादव, बीएसए अध्यक्ष अब्दुल मनान वरसी, मुखिया प्रतिनिधि हरेन्द्र यादव, मीडिया प्रभारी तौकीर रजा, वीरेन्द्र यादव, मो. वारिस, छोटेलाल यादव, रघुवीर यादव, कृष्णा यादव, राजू राणा, सुधीर यादव, देवनरायण यादव, राजू यादव, सुरेश यादव, आकाश कुमार, दीपक यादव, लालु यादव, अरुण यादव, प्रभु यादव, संजीत यादव, मंजीत यादव, सुबोध यादव, विकास यादव, सुरेश यादव, समाजसेवी दिलीप यादव, दिवाकर यादव, चंदन यादव, रंजन यादव, अवधेश यादव, सूरज भुईयां, श्रवण भुइयां, सुभाष यादव, मनीष यादव आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :संयुक्त">https://lagatar.in/four-news-from-latehar-including-joint-secretary-reviewed-niti-aayog-indices/">संयुक्त

सचिव ने नीति आयोग के सूचकांकों की समीक्षा की समेत लातेहार की चार खबरें
तीसरी खबर

राजस्व कर्मचारी को दी गई विदाई

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/vidai-rajaswa_635-1.jpg"

alt="" width="600" height="320" /> Vishnugarh : विष्णुगढ़ प्रखंड सभागार में शुक्रवार स्थानांतरित राजस्व उप निरीक्षक कुलदीप कुमार सिंह को विदाई दी गई. इस मौके पर बीडीओ संजय कुमार कोंगाड़ी ने कहा कि सरकारी सेवकों की सेवा अवधि में स्थानांतरण सामान्य प्रक्रिया है. सेवा काल के दौरान कुलदीप कुमार सिंह का कार्यकाल बेहतर रहा. उनके कुशल व्यवहार से हम सब प्रभावित हैं. उन्हें उपहार भेंट किया गया. समारोह का संचालन उपेंद्र सिंह ने किया. मौके पर सीआई जीतेंद्र कुमार सिंह, प्रधान सहायक धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार, आरिफ अंसारी, मुकेश कुमार यादव, मनीष कुमार, लोकेश कुमार वर्मा, सागर कुमार, द्वारिका रजवार आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp