Hazaribagh: चौपारण के नये थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह को अफीम की तस्करी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस संबंध मे थाना प्रभारी ने बताया पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बहेरा स्थित हरियाणा पंजाब लाइन होटल के पास बोलेरो वाहन सं0- JH02AL-2526 में बैठकर कुछ व्यक्ति अफीम को लेकर आपस में लेन-देन कर रहे हैं. इस सूचना पर बरही डीएसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गयी. जब मौके पर छापेमारी टीम पहुंची तो देखा कि उक्त बोलेरो सं.- JH02AL 2526 होटल के बाहर खडी है और पुलिस बल को देखकर बोलेरो में सवार दो-तीन लोग भागने का प्रयास करने लगे. सशस्त्र बल के सहयोग से तीन व्यक्ति संजय यादव, पिता शीतल यादव ग्राम- हुलगडा खुर्द थाना- सदर, जिला- चतरा, विजय साव, पिता स्व० डेगलाल साव ग्राम- रसोईया धमना थाना- बरही जिला- हजारीबाग और मिथुन दांगी, पिता स्व. मुंशी दांगी ग्राम- जोरी थाना- राजपुर जिला- चतरा को पकड़ा गया. बोलेरो की तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक में रखा एक किलो अफीम और 20 हजार रूपया जब्त किया गया. इस संबंध में चौपारण थाना में धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है. तीनो व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
इलाके में होती है अवैध रूप से अफीम की खेती
छापेमारी टीम में नौशाद आलम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही पुअनि दीपक कुमार सिंह, थाना प्रभारी, सअनि भाजु एक्का सहित चौपारण थाना के जैप सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. बता दें कि चौपारण प्रखंड के हजारों एकड मे पोस्ता की खेती लहलहा रही है. इस मौसम में चीरा लगाना और अफीम निकलने का काम तेजी से चल रहा है. इसीलिए अफीम तस्कर भी अपने काम में सक्रिय हो गये हैं.
इसे भी पढ़ें-रांची पुलिस के समक्ष इनामी टीपीसी उग्रवादी ने किया सरेंडर,5 पुलिसकर्मियों का हत्यारा नक्सली गिरफ्तार
Leave a Reply