Search

हजारीबाग : TPC के जोनल कमांडर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Hazaribagh :  जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना केरेडारी-बुंडू रोड पर गेरुआ नदी के समीप हुई है. युवक को सीने में गोली मारी गयी है. मृतक युवक की पहचान टीपीसी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर अनीश अंसारी के रूप में हुई है. संगठन में हुए आपसी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है.

 

हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बुधवार की सुबह शव को देखा. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में जुटी है. संगठन में हुए आपसी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

Follow us on WhatsApp