दिवस मनायेगी झाप्रयु कांग्रेस, एक हफ्ता गरीबों में सूखा राशन बांटेगी टीम
चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधियों के कान में भी जूं नहीं रेंगती
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में स्थिति ऐसी हो जाती है कि अगर किसी मरीज को गांव से बाहर ले जाना पड़े तो उन्हें इलाज के लिए नहीं ले जा पाते. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी ने अपने जीत के साथ ही उनकी समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया था. लेकिन आज प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के पदाधिकारियों के कान में भी जूं नहीं रेंग रही है. इसे भी पढ़ें -संसदीय">https://lagatar.in/parliamentary-committee-told-facebook-not-virtual-will-have-to-be-physically-present-take-the-vaccine-and-come-to-answer/92319/">संसदीयसमिति ने फेसबुक से कहा, वर्चुअल नहीं, शारीरिक रूप से उपस्थित होना होगा, वैक्सीन लीजिए और जवाब देने आइए
स्थिति नहीं बदली तो उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे ग्रामीण
जिसके विरोध में ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सड़क पर हल चलाया एवं धान की बुवाई करने का संकल्प लिया है. साथ ही ग्रामीणों ने कहा है कि अगर आगे भी यह नजारा बरकरार रहा तो वह हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे. इस मौके पर गांव के मुखिया से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमने सांसद और विधायक से गुहार लगाई है, लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है. मेरे पास इतना फंड नहीं है जिससे इस सड़क की मदद की जाये. ग्रामीणों के आवागमन में हो रही असुविधा की बात पूरे प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे भी पढ़ें -जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-peoples-anger-broke-out-on-the-forest-department-the-ranger-was-taken-hostage/92314/">जामताड़ा: वन विभाग पर लोगों का फूटा गुस्सा, रेंजर को बनाया बंधक [wpse_comments_template]
Leave a Comment