Search

हजारीबाग: गणतंत्र दिवस परेड शिविर से लौटे सुजीत का स्वागत

Hazaribagh: हजारीबाग के संत कोलंबा महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1 ने गणतंत्र दिवस परेड शिविर से लौटे सुजीत कुमार हाजरा का धूमधाम से स्वागत किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार टोप्पो ने माला पहनाकर सुजीत का स्वागत किया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सरिता सिंह ने कहा कि संत कोलंबा महाविद्यालय का एक गौरवपूर्ण इतिहास रहा है और वो इसे बरकरार रखेंगे. संत कोलंबा महाविद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉ जेआर दास ने अपने गाने "जागेंगे, जगाएंगे" के द्वारा सभी में उत्साह का संचार किया. प्रो0 डॉ सत्येंद्र सिंह ने कहा कि राजपथ पर जाकर परेड करना अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है. प्रो0 डॉ राजकुमार चौबे ने एनएसएस के काम को सराहा और कहा कि यह इकाई बहुत अच्छा काम कर रही है. इसे भी पढ़ें-   डेढ़">https://lagatar.in/rajesh-has-been-awakening-the-awareness-of-education-among-rural-children-through-mobile-mohalla-class-for-one-and-a-half-year/">डेढ़

साल से मोबाइल मोहल्ला क्लास के माध्यम से ग्रामीण बच्चों में शिक्षा का अलख जगा रहे राजेश      
आरडीसी 2022 सुजीत हाजरा ने अपने अनुभव साझा किया और अपने अध्यापकों, सीनियर्स और इस इकाई के सभी स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया. इस कार्यक्रम में राजपथ पर परेड कर लौटे आरडीसी बनवारी मंडल (2018), आरडीसी रंजन सिंह (2019), आरडीसी अभिषेक रंजन ( 2021), राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता अनामिका गोप, राष्ट्रीय स्तर के विजेता कलाकार रोहित हाजरा और राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता डॉ सरिता सिंह मौजूद थीं. इस कार्यक्रम में बीएमएसआई में टीम लीडर अभिषेक रंजन, उप टीम लीडर किसून दास और नेहा कुमारी, अमित कुशवाहा, विशाल कुमार,  महेश कुमार महतो, प्रवीण राज, शुभ्रा, राजीव, सत्यम, पवन, नीरज, नेहा, निशा, अंकित, भीम, सत्यम, अंकिता, वर्षा, पियूषा, काजल, महिमा, अंबिका, सुभाष और सचिन मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-government-should-amend-the-conditions-and-rules-for-marking-agitators-agitation-front/">चाईबासा:

आंदोलनकारी चिन्हितकरण के शर्तों एवं नियमावली में संशोधन करें सरकार- आंदोलनकारी मोर्चा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp