Hazaribagh: पति-पत्नी के बीच विवाद और महिला उत्पीड़न की खबरें तो आम हैं, लेकिन हजारीबाग से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी पर उसके मायके वालों के साथ मिलकर पालतू कुत्ते से पति पर जानलेवा हमला करवाने का आरोप लगा है. इस हमले में पति बुरी तरह घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
यह घटना हजारीबाग के मटवारी स्थित कृष्णापुरी कॉलोनी की है. बड़ा बाजार जैन धर्मशाला के निवासी रोहित कुमार जैन (उम्र 35 वर्ष) ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है.
रोहित जैन ने लोहसिंघना थाना में दिए गए अपने आवेदन में बताया कि उनकी शादी जनवरी 2024 में रूपा अग्रवाल से हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद से ही पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. पीड़ित ने बताया कि रविवार को स्थिति इतनी बिगड़ गई कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उन्हें जान से मारने का प्रयास किया.
उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने जानबूझकर उनके ऊपर पालतू कुत्ते से हमला करवाया. इस हमले में उनके शरीर के कई हिस्सों में कुत्ते के काटने के गहरे निशान आ गए. घटना के बाद घायल रोहित कुमार जैन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment