Ranchi: बिरसा मुंडा चिड़ियाघर में रेंजर राम बाबू का जलवा बरकरार है. रेंजर के साले द्वारा चिड़ियाघर में सामग्रियों की आपूर्ति का मामला प्रकाश में आने के बाद सरकार ने राम बाबू से चिड़ियाघर के रेंजर का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया था. लेकिन इस रेंजर ने अब तक अपना चिड़ियाघर का अतिरिक्त प्रभार सक्षम पदाधिकारी को नहीं सौंपा है.
उल्लेखनीय है कि राम बाबू 10-10 रेंज के प्रभार में है. उसके प्रभार वाले हर रेंज में उसका साला सहित अन्य करीबी लोग रेंजर की भूमिका में रहते हैं. रेंजर का साला बिरसा मुंडा चिड़ियाघर में सामग्रियों की आपूर्ति करता है. उसके पिछले दिनों 200 इंडेन गैस सिलिंडर की आपूर्ति का बिल देकर चिड़ियाघर से भुगतान लिया है.
नियमानुसार, वह गैस सिलिंडर की आपूर्ति नहीं कर सकता है. क्योंकि वह गैस के अधिकृत विक्रेता नहीं है. रेंजर का साला और करीबी लोग राम बाबू के प्रभार वाले रेंज में ठेकेदारी भी करता है. चिड़ियाघर में राम बाबू और उसके साले के कारनामों का पर्दाफाश होने के बाद सरकार ने राम बाबू को चिड़ियाघर के रेंजर के अतिरिक्त प्रभार से हटा दिया था. लेकिन उसने अब तक प्रभार नहीं सौंपा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment