Hazaribagh: विष्णुगढ़ के युवक उमेश पासवान (24) की मौत मध्य प्रदेश में हो गई. वह विष्णुगढ़ की बनासो पंचायत के हरिजन मोहल्ला निवासी डेगलाल पासवान के पुत्र थे. मिली जानकारी के अनुसार उमेश मुंबई से अपने पैतृक गांव आ रहे थे. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम स्थित इटारसी में उनकी मौत हो गई. अब तक परिजनों को पता नहीं है कि उमेश की मौत कैसे हुई. उनके परिवार में दो छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी हैं. बताया जाता है कि वे कमाने के लिए मुंबई गए थे. उनकी मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पंचायत समिति सदस्य अनिता देवी ने पीड़ित परिवार को सहयोग का आश्वासन दिया है. इसे भी पढ़ें– Good">https://lagatar.in/good-news-upsc-launches-mobile-app-will-get-these-benefits/">Good
News : यूपीएससी ने लांच किया मोबाइल एप, मिलेंगे ये फायदे [wpse_comments_template]
हजारीबाग के युवक की मध्य प्रदेश में मौत

Leave a Comment