Search

हजारीबाग: यूथ विंग ने विभिन्न पूजा पंडालों में बांटा भोग

Hazaribag : हजारीबाग शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले यूथ विंग के सदस्यों ने विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया. नगर के पंडालों में करीब 5000 से भी अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. वहीं ग्रामीण पूजा पंडालों में लगभग 2000 से भी अधिक लोगों ने भोग पाया. इसे भी पढ़ें–नाबालिग">https://lagatar.in/minor-physical-abuse-case-victim-said-papa-did-not-put-any-pressure-on-me/">नाबालिग

शारीरिक शोषण मामला: पीड़िता ने कहा, ‘पापा ने नहीं डाला मेरे ऊपर किसी तरह का दबाव’

सेवा कार्य में भी यूथ विंग की सहभागिता

मौके पर यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि सेवा कार्यों के साथ-साथ यूथ विंग धार्मिक कार्यों में भी अपनी सहभागिता पूरी तरह सुनिश्चित करती है. मौके पर यूथ विंग के अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल, सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल, विजय अग्रवाल, आलोक कुमार, जयनंदन सिन्हा, डॉ वी वेंकटश, अतिशय जैन सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें–हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-crowd-of-devotees-gathered-in-the-sacrificial-sacrifice-the-premises-resonated-with-the-chanting-of-the-mother/">हजारीबाग:

संधि बलि में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मां की जयघोष से गूंज उठा परिसर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp