के आखिरी में तीसरी लहर का पीक, हर दिन मिलेंगे 4-8 लाख कोरोना संक्रमित – IIT प्रोफेसर
कोर्ट ने सरकार से मांगा है जवाब
कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है कि कब मशीन खरीदने का कार्य आदेश दिया गया है? इसके अलावा अदालत में रिम्स के जन औषधि केंद्र नहीं खोले जाने पर भी कड़ी नाराजगी जताई? अदालत ने कहा कि लोग दो-तीन माह से बाहर से दवा खरीद रहे हैं, उन्हें आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है. लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद भी रिम्स की ओर से अभी तक जन औषधि नहीं खोला जाना काफी दुखद है. इसे भी पढ़ें –ओमिक्रॉन">https://lagatar.in/if-you-see-these-five-symptoms-of-omicron-then-understand-that-the-matter-is-serious/">ओमिक्रॉनके ये पांच लक्षण दिखे तो समझिये मामला गंभीर है [wpse_comments_template]

Leave a Comment