Search

जीनोम सिक्वेंसिंग खरीद में देरी पर HC नाराज, कहा – क्या हर काम के लिए देंगे सरकार को निर्देश

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने जिनोम सीक्वेंसिंग मशीन की खरीददारी में देर होने पर कड़ी नाराजगी जताई है. अदालत ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा है कि क्या जब पूरे राज्य में हो ओमिक्रॉन फैल जाएगा, तो मशीनों की खरीदारी होगी? इसके साथ ही झारखंड हाईकोर्ट ने मौखिक रूप से टिप्पणी करते हुए यह भी कहा कि जब लोग श्मशान तक पहुंचने लगते हैं, तो सरकार जागती है. क्या हर काम के लिए राज्य सरकार को कोर्ट ही निर्देश देगी? इसे भी पढ़ें –जनवरी">https://lagatar.in/peak-of-third-wave-in-the-end-of-january-4-8-lakh-corona-infected-will-be-found-every-day-iit-professor/">जनवरी

के आखिरी में तीसरी लहर का पीक, हर दिन मिलेंगे 4-8 लाख कोरोना संक्रमित – IIT प्रोफेसर

कोर्ट ने सरकार से मांगा है जवाब

कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है कि कब मशीन खरीदने का कार्य आदेश दिया गया है? इसके अलावा अदालत में रिम्स के जन औषधि केंद्र नहीं खोले जाने पर भी कड़ी नाराजगी जताई? अदालत ने कहा कि लोग दो-तीन माह से बाहर से दवा खरीद रहे हैं, उन्हें आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है. लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद भी रिम्स की ओर से अभी तक जन औषधि नहीं खोला जाना काफी दुखद है. इसे भी पढ़ें –ओमिक्रॉन">https://lagatar.in/if-you-see-these-five-symptoms-of-omicron-then-understand-that-the-matter-is-serious/">ओमिक्रॉन

के ये पांच लक्षण दिखे तो समझिये मामला गंभीर है
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp