Ranchi: बांग्लादेशी मूल के व्यक्तियों द्वारा झारखंड में घुसपैठ कर संथाल परगना इलाके में लैंड जिहाद किये जाने की जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने बांग्लादेश में हुए तख्तापलट की घटना के बाद राज्य सरकार को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही अदालत ने इंटेलिजेंस ब्यूरो(IB) से सिलबंद रिपोर्ट अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई हुई. अब इस मामले में अदालत 22 अगस्त को सुनवाई करेगा.
इसे भी पढ़ें –36 दिनों से आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों को मोरहाबादी मैदान खाली करने का आदेश
Leave a Reply