Search

देश की 10 धनी महिलाओं की लिस्ट में HCL टेक की चेयरमैन रोशनी नादर टॉप पर, संपत्ति 84,330 करोड़...

LagatarDesk : हुरुन इंडिया और कोटक प्राइवेट बैंक ने भारत की 10 सबसे धनी महिलाओं की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में उन महिलाओं का नाम शामिल है. जिनकी संपत्ति 31 दिसंबर 2021 तक सबसे अधिक थी. टॉप 10 धनी महिलाओं की लिस्ट में इस साल दो नये नाम जुड़े हैं. लिस्ट में देश की टॉप 10 सबसे धनी महिलाओं में 3 महिलाएं दिल्ली में रहती हैं. वहीं दो महिलाएं मुंबई में रहती हैं. (पढ़ें, ACB">https://lagatar.in/dg-ajay-kumar-singh-held-a-meeting-to-settle-the-pending-cases-in-acb/">ACB

में लंबित मामले के निबटारे के लिए डीजी अजय कुमार सिंह ने की बैठक)

लगातार दूसरे साल रोशनी नादर टॉप 10 लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज

हुरुन लिस्ट के अनुसार, टॉप 10 की लिस्ट में शामिल कुछ महिलाओं की संपत्ति में बेतहाशा इजाफा हुआ है. हालांति कुछ महिलाओं की नेटवर्थ इस दौरान घटी भी है. मालूम हो कि देश की 10 धनी महिलाओं की लिस्ट में HCL टेक की चेयरमैन रोशनी नादर टॉप पर है. रोशनी नादर की कुल नेटवर्थ 84,330 करोड़ है. यह लगातर दूसरा साल है जब रोशनी नादर पहले स्थान पर काबिज है. लिस्ट के अनुसार, पिछले साल की तुलना में रोशनी की संपत्ति में 54 फीसदी का इजाफा हुआ है. रोशनी फिलहाल राजधानी दिल्ली में रहती हैं. इसे भी पढ़ें : चीन">https://lagatar.in/chinas-spy-ship-yuan-wang5-is-approaching-sri-lankas-hambantota-port-india-alert/">चीन

का जासूसी जहाज यूआन वांग5 श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह आ रहा, भारत अलर्ट

9वें पायदान से छलांग लगाकर दूसरे पर पहुंचीं नायका की फाउंडर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Untitled-4-copy-15.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर नायका की फाउंडर और सीईओ फाल्गुनी नायर हैं. फाल्गुनी की कुल संपत्ति 57,520 करोड़ है. पहले फाल्गुनी टॉप 10 लिस्ट में 9वें स्थान पर थी. लेकिन 7 पायदान छलांग लगाकर नायका की फाउंडर दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. फाल्गुनी की संपत्ति में 963 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. फाल्गुनी मुंबई में रहती हैं.

किरण मजूमदार की संपत्ति में 21 फीसदी की आयी गिरावट

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Untitled-5-copy-16.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी बायोकॉन की फाउंडर किरण मजूमदार शॉ टॉप 10 धनी महिलाओं की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. किरण की संपत्ति 29,030 करोड़ है. इस लिस्ट में वो पहले दूसरे स्थान पर थी. लेकिन किरण की संपत्ति में 21 फीसदी की गिरावट आयी है. जिसकी वजह से अब वो टॉप 10 धनी महिलाओं की लिस्ट में खिसकर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है. किरण बेंगलुरू में रहती हैं.

धनी महिलाओं की लिस्ट में नीलिमा मोतापर्ती चौथे स्थान पर बरकरार

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Ms.-Nilima-Motaparti-scaled.jpg"

alt="" width="2560" height="1707" /> देश की सबसे धनी महिलाओं की लिस्ट में चौथे स्थान पर Divi’s Lab की डायरेक्टर नीलिमा मोतापर्ती हैं. नीलिमा की कुल संपत्ति 28,180 करोड़ है. नीलिमा की संपत्ति में 51 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके बावजूद अभी भी वो लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. नीलिमा हैदराबाद में रहती हैं.

राधा वेंबू की संपत्ति 127 फीसदी बढ़कर 26,260 करोड़ हुई

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Untitled-6-copy-15.jpg"

alt="" width="790" height="590" /> हुरुन की लिस्ट में जोहो की को-फाउंडर राधा वेंबू पांचवें स्थान पर है. उनकी कुल संपत्ति 26,260 करोड़ है. पिछले साल की तुलना में राधा की नेटवर्थ में 127 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. राधा चेन्नई में रहती हैं.

देश की 10 सबसे धनी महिलाओं की लिस्ट

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/hurun.jpg"

alt="" width="1000" height="500" /> [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp