LagatarDesk : HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल एटीएम की सुविधा की शुरू की है. कोरोना महामारी के कारण कई राज्यों में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है. इसके कारण लोगों को पैसे निकालने में परेशानी हो रही है. नकदी की समस्या से निपटने में मदद करने के लिए बैंक ने यह फैसला लिया है. इससे ग्राहकों को कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा. ग्राहक को घर बैठे ही बैंक सुविधा मिलेगी. मोबाइल एटीएम की सुविधा देश के 19 शहरों को मिलेगा.
कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में मिलेगी मोबाइल एटीएम की सुविधा
HDFC बैंक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके इसकी जानकारी दी. एटीएम वैन की सुविधा मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, लुधियाना जैसे 19 शहरों में मिलेगी. बैंक की यह सुविधा केवल कंटेंटमेंट जोन के लोगों को दी जा रही है. मोबाइल एटीएम की सुविधा होने से आम लोगों को नकदी निकालने के लिए अपने इलाके से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. ग्राहक मोबाइल एटीएम के इस्तेमाल के जरिए 15 तरह के लेनदेन कर सकेंगे. मोबाइल एटीएम एक दिन में 3-4 स्टॉप को कवर करेंगा. दिनभर में यह शहरों के अलग-अलग हिस्सों में जायेगा.
एटीएम वैन को समयसमय पर किया जा रहा सैनिटाइज
एटीएम वैन को समय-समय पर सैनिटाइज कराया जायेगा. कैश विड्रॉल के समय सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. बैंक ने पिछले साल भी ग्राहकों को इस तरह की सुविधा दी थी.