Search

दुर्गा पूजा को लेकर स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द

Ranchi : दुर्गा पूजा के अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. सिविल सर्जन रांची डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि कुल 22 एम्बुलेंस को ड्यूटी पर लगाया गया है, जिनमें से 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात हैं. वहीं जहां भीड़ अधिक होती है, वहां भी एम्बुलेंस के साथ चिकित्सकीय स्टाफ और कुछ स्थानों पर डॉक्टरों की भी मौजूदगी रहेगी.

 

आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए रांची सदर अस्पताल में बेड सुरक्षित रखे गए हैं. इसके अलावा सभी प्रखंड अस्पतालों में भी बेड की व्यवस्था की गई है. निजी अस्पतालों को भी निर्देश दिया गया है कि किसी घटना की स्थिति में लोगों का तत्काल उपचार सुनिश्चित करें.

 

डॉ प्रभात कुमार ने स्पष्ट किया कि दुर्गा पूजा के दौरान डॉक्टर छुट्टी पर नहीं रहेंगे. केवल किसी विशेष आपात स्थिति में ही छुट्टी की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं और अपील की कि लोग आपसी मेल-जोल और सौहार्द के साथ इस त्योहार को मनाएं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp