Dumka : दुमका जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजबांध गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार शाम की है. घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के पीजेएमसीएच पहुंचाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को घर ले गए.
उधर, दुमका-साहिबगंज हाईवे पर दोंदिया गांव के पास गुरुवार की देर रात वाहन के धक्के से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति पैदल ही जा रहा था. तभी किसी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आसपास के ग्रामीणों से शव की पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन कोई पहचान नहीं सका.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment