Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जामताड़ा स्थित ABC हाई स्कूल के दिवंगत प्राचार्य सुनील कुमार मरांडी के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा.
बता दें कि प्राचार्य सुनील मरांडी का हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. उनके असामयिक निधन से शिक्षा जगत को गहरी क्षति पहुंची है. मंत्री अंसारी ने कहा कि झामुमो सरकार संकट की घड़ी में हमेशा लोगों के साथ खड़ी है और इस राशि से परिवार का भरण-पोषण हो सकेगा.
इस मौके पर उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने 20 साल तक राज्य पर शासन किया. लेकिन कभी किसी के दुख में शामिल नहीं हुए. किसी दुर्घटना या अनहोनी पर भाजपा सरकार ने पीड़ित परिवारों की मदद नहीं की. जबकि आज हमारी सरकार ने संवेदनशील कदम उठाते हुए मृतक प्राचार्य के परिवार की मदद की है.
साथ ही परिजनों बताया कि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और भी कई अधिकारी हमारे साथ खड़े रहे और हमेशा हमारी मदद करने की कोशिश की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment