Ranchi : स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आज अपने आवास पर राज्य के दिग्गज नेता और दिशुम गुरु स्व. शिबू सोरेन के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक पुस्तक का अनावरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उर्दू सिर्फ ज़ुबान नहीं, बल्कि तहज़ीब है और यही तहज़ीब इस पुस्तक में भी झलकती है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह कृति शिबू सोरेन के संघर्षपूर्ण जीवन, जन-सेवा के प्रति समर्पण और झारखंड आंदोलन में उनके योगदान को विस्तार से सामने लाती है. उन्होंने कहा कि पुस्तक में गुरू जी के जीवन के हर पहलू को सलीके और गहराई के साथ प्रस्तुत किया गया है.
इस पुस्तक के लेखक और जेपीएससी के सदस्य कमाल साहब को डॉ अंसारी ने हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि लेखक की लेखनी ने इतिहास को संजोते हुए नई पीढ़ी के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment