- फर्जी डॉक्टर की दवा से किसी मरीज को कुछ हो जाए, तो कौन जिम्मेदार होगा?
Ranchi : पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को निशाने पर लिया है. कहा है कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का नाम एनएमसी के अधिकृत डॉक्टरों की लिस्ट में नहीं है, लेकिन रील बनवाने के लिए वे सरकारी अस्पतालों के ओपीडी में डॉक्टर की भूमिका में बैठ कर, मरीजों की जान को खतरे में डाल रहे हैं.
जिस राज्य में मरीजों को संक्रमित खून चढ़ाया जाता हो, जहां के अस्पतालों में अव्यवस्था की खबरें रोज अखबारों में छपती हों, जहां हर दूसरे दिन खाट पर जाते मरीजों की तस्वीरें वायरल होती हों, वहां अगर इस फर्जी डॉक्टर की दवा से किसी मरीज को कुछ हो जाए, तो कौन जिम्मेदार होगा? सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा है कि रिम्स की जमीन को कब्जा कर के, उस पर अपार्टमेंट बनाया जा रहा है.
इतनी बड़ी बहुमंजिला इमारत बिना सहमति के तो नहीं बन रही होगी? एक रिम्स की भूमि का बंदरबांट करने के बाद ये लोग नगड़ी में रिम्स-2 के नाम पर आदिवासी- मूलवासी किसानों की जमीन लूट कर, उसका भी यही हस्र करने वाले थे क्या?
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment