बीसीसीएल को प्रभावितों के लिए टेंट सिटी बनाने का आदेश
Dhanbad : धनबाद के केंदुआडीह इलाके विभिन्न बस्तियों में जारी जहरीली गैस रिसाव के मुद्दे पर डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई. समाहरणालय सभागार में हुई इस बैठक में बीसीसीएल, डीजीएमएस, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन व जेआरडीए के अधिकारी शरीक हुए. बैठक में गैस रिसाव की स्थिति पर समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. डीसी ने इस मामले में तत्काल जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया. यह जांच माइंस एक्ट 1952 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2025 के तहत की जाएगी.
डीसी ने स्पष्ट कहा कि यदि जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही या नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि निरीक्षण में पाया गया कि राहत एवं बचाव कार्य में तत्परता नहीं दिखाई गई. बीसीसीएल व संबंधित एजेंसियों के बीच समन्वय का अभाव साफ नजर आया. उन्होंने कहा कि जांच समिति घटना के सभी पहलुओं की क्रमवार जांच करेगी और यह पता लगाएगी कि आखिर किसकी लापरवाही से लोगों की जान गई.
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रभावित बस्तियों के लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए डीसी ने बीसीसीएल के एरिया जीएम को तत्काल ‘टेंट सिटी’ तैयार करने का निर्देश दिया, जिसमें ठंड से सुरक्षा, पीने का पानी, भोजन, बिजली और शौचालय की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा 24 घंटे एम्बुलेंस और डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा गया. डीसी ने कहा कि बीसीसीएल की टीम और जिला प्रशासन दोनों अलर्ट मोड में रहेंगे. क्षेत्र में लगातार निगरानी की जाएगी और स्थिति नियंत्रण में आने तक राहत कार्य जारी रहेगा. बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार, सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय झा, बीसीसीएल के सभी एरिया के जीएम, जीएम (सुरक्षा), जीएम (रेस्क्यू), डीजीएमएस व जेआरडीए की टीमें मौजूद रहीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment