Search

रिम्स में भवन निर्माण व जीर्णोद्धार के लिए 50 करोड़ की स्वीकृति

Ranchi: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग ने रिम्स, रांची में नए भवनों के निर्माण और पुराने भवनों के जीर्णोद्धार/सुदृढ़ीकरण के लिए कुल 50 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है. यह राशि राज्य योजना निधि से उपलब्ध कराई गई है.

 

स्वीकृत धनराशि का उपयोग रिम्स परिसर में नए भवनों के निर्माण, पुराने भवनों की मरम्मत, संरचनात्मक मजबूती, चिकित्सा सुविधाओं में सुधार और आवश्यक अवसंरचना विस्तार पर किया जाएगा. योजना के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को सौंपी गई है.

 

विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार व्यय किया जाएगा तथा पूरी प्रक्रिया की निगरानी स्वास्थ्य विभाग और संबंधित वित्तीय अधिकारियों द्वारा की जाएगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp