Search

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह शुरू, लोगों से निर्देशों का पालन कराने के लिए तैयार है जिला प्रशासन

Giridih : कोरोना को लेकर झारखंड">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%9D%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%96%E0%A4%A3%E0%A5%8D%E0%A4%A1">झारखंड

में 22 अप्रैल यानी आज से आंशिक लॉकडाउन है. यह 29 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक रहेगा. सीएम हेमंत सोरेन ने इसे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया है. राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है. गिरिडीह">https://giridih.nic.in/hi/">गिरिडीह

में भी एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस आंशिक लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने में लगी है. सभी चौक चौराहें पर पुलिस बलों को तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़े : HEC">https://lagatar.in/hec-management-to-provide-oxygen-cylinders-in-residential-premises/53364/">HEC

प्रबंधन आवासीय परिसर में उपलब्ध कराएगा ऑक्सीजन सिलेंडर, आपूर्ति के लिए मांगी अनुमति

जिला प्रशासन ने आमजन से निर्देशों का पालन करने की अपील

चौक-चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अनावश्यक रूप से खुली दुकानों को बंद करवाया. सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया. पुलिसकर्मियों ने आम लोगों और दुकानदारों से राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की.

नियमों का अनुपालन नहीं करने पर सख्ती से पेश आयेगी पुलिस

अनिल कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की गयी है. जिला प्रशासन सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करवाने के लिए है. अनिल कुमार ने बताया कि प्रशासन आम जनता को समझा रही है. इसके बाद भी यदि वे नियमों का पालन नहीं करेंगे तो पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आयेगी.

विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्ति है पुलिस बल

पुलिस अधिकारियों ने आज बड़ा चौक, तिरंगा चौक,नटराज चौक, मकतपुर चौक, टावर चौक, नेता जी चौक, पचंबा,  बस स्टैंड आदि स्थानों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं. मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद हैं.


Follow us on WhatsApp