Search

नये प्रतिबंधों के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत, ई-पास चेकिंग में उतरी पुलिस

Ramgarh: कोविड के संक्रमण को कंट्रोल करने के उद्देश्य से आज से लॉकडाउन के प्रतिबंधों में सख्ती की गई है. जिसके तहत किसी भी काम के लिए घर से बाहर निकलने के लिए ई-पास को जरूरी किया गया है. लिहाजा जिला प्रशासन नये प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन ने करवाने के लिये सख्ती से पेश आ रही है. इसका नजारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. आज यानी 16 मई से नये प्रतिबंधों के साथ लागू लॉकडाउन में बाहर निकलने वाले लोगों के लिए ई-पास अनिवार्य किया गया है. ऐसे में भुरकुंडा पुलिस सड़कों पर उतर कर वाहनों से चल रहे लोगों का ई-पास चेक कर रही है. इतना ही नहीं सब्जी बाजार में पहुंचे खरीदारों का भी ई-पास चेक किया जा रहा है. ताकि कोई भी व्यक्ति बेवजह बाहर न निकले.

घर से बाहर निकलने के लिए ई-पास है जरूरी

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत तीसरे फेज के लॉकडाउन में लगाए गए नये प्रतिबंधों का असर रामगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. सड़कों पर घूमने वाले लोगों को पुलिस रोक कर उनका ई-पास चेक कर रही है. वहीं सब्जी खरीदने पहुंची एक महिला कहती हैं कि सरकार को दो दिन पहले सूचना देनी चाहिए थी. उसके बाद बाहर निकलने वाले लोगों के लिए प्रक्रिया बनानी चाहिए थी. लेकिन सरकार ने अचानक बाहर निकलने वाले लोगों के लिए ई-पास अनिवार्य कर दिया है. जिससे हम जैसे लोगों को कई तरह की परेशानियां हो रही है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp