Search

कोडरमा में स्वास्थ्य कर्मियों को पिछले तीन महीने से नहीं मिला वेतन

Koderma: वैश्विक महामारी कोविड का संक्रमण देशभर में लगातार तेजी से बढ़ रहा है. इसमें स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान पर खेलकर कोरोना संक्रमित मरीजों को बचाने में लगे हैं. वहीं स्वास्थ्य कर्मियों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिल पाया है. बावजूद वे लगातार दिन-रात एक कर काम कर रहे हैं. संकट की इस घड़ी में संकट मोचक बने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ये नाइंसाफी नहीं तो और क्या है. कोविड महामारी में स्वास्थ्य कर्मी पहले पंक्ति में रहकर अपना फर्ज इमानदारी से निभा रहे हैं. पिछले एक साल से कोविड महामारी में काम सभी कर रहे हैं. सरकार, विभाग को भी हम सभी के बारे में सोचना चाहिए.

दरअसल झारखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति में लगभग तीन महीनों से कर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है. जिस कारण कोरोना काल में इन कर्मियों की माली हालत खराब को गयी है. कोडरमा जिले में एआरटी केंद्र, आईसीटीसी केंद्र, ब्लड बैंक समेत प्रखंड के लगभग 12 से 13 कर्मियों को वेतन नहीं मिलने से इन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले पर आईसीटीसी कांसलर सुनीता कुमारी ने कहा कि वे सभी काम कर रहे हैं. लेकिन घर चलाने के लिये तो वेतन की जरूरत पड़ती ही है. जो पिछले तीन महीने से नहीं मिली है. ऐसे में शासन को भी इनके वेतन के संबंध में बहुत कुछ करने की जरुरत है.

देखिए वीडियो-

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp