Ranchi: केंद्र सरकार ने महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाया जाएगा. इस राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर, मध्य प्रदेश से करेंगे और इसका समापन गांधी जयंती पर होगा.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस अभियान की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसमें मंत्रालय की सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव, अपर सचिव आराधना पटनायक और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
झारखंड की ओर से अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान हर जिला अस्पताल और प्रमुख पूजा पंडालों के पास हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे. इस अवसर पर एनएचएम के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा भी उपस्थित थे.
अभियान के तहत महिलाओं की विशेष स्वास्थ्य जांच की जाएगी. इसमें स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, मधुमेह, टीबी और एनीमिया की स्क्रीनिंग शामिल होगी. स्त्री रोग, नेत्र, ईएनटी, मानसिक स्वास्थ्य और डेंटल चेकअप की विशेषज्ञ सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. मातृ एवं शिशु देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिसमें एएनसी जांच, टीकाकरण और पोषण परामर्श शामिल रहेगा.
सिकल सेल और आदिवासी क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त संसाधन और प्रयास किए जाएंगे. राष्ट्रीय मेगा रक्तदान अभियान के तहत एक लाख यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य तय किया गया है. वहीं, निक्षय मित्र नामांकन अभियान के जरिए टीबी मुक्त भारत के लिए जागरूकता और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा.
इस अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए सभी जिलों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सीएचसी, पीएचसी और निजी अस्पतालों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
Leave a Comment