NewDelhi : सुप्रीम कोर्ट में नोटबंदी के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज बुधवार को सुनवाई होगी. इन याचिकाओं में नोटबंदी की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गयी है. खबरों के अनुसार सुनवाई के लिए 5 जजों की बेंच का गठन किया गया है. बेंच में जस्टिस एस अब्दुल नजीर, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस एएस बोपन्ना, जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यन व जस्टिस बीवी नागरत्ना शामिल हैं. नोटबंदी के फैसले को लेकर 59 याचिकाएं SC में दायर की गयी हैं. सुप्रीम कोर्ट में याचिकाओं के माध्यम से नोटबंदी के फैसले से मौलिक, संपत्ति, आजादी सहित कई अधिकारों के उल्लघंन का आरोप लगाया गया है. याचिकाकर्ताओं और सरकारों की ओर से SC में दलीले पेश की जायेगी. याचिकाकर्ता नोटबंदी के कारण लोगों की हुई परेशानियों सहित अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे.
इसे भी पढ़ें : आरजेडी">https://lagatar.in/rjd-supremo-lalu-prasad-yadav-went-to-singapore-for-treatment-suffering-from-kidney-problem/">आरजेडी
सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए गये सिंगापुर, किडनी की समस्या से जूझ रहे 27 सितंबर से संवैधानिक महत्व के मामलों की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो गयी है
इस कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग होगी, जिसे लोग
https://webcast.gov.in/scindia वेबसाइट और यूट्यूब पर भी देख सकते हैं. बता दें कि 27 सितंबर से सार्वजनिक व संवैधानिक महत्व के मामलों की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी गयी है. इससे पहले नोटबंदी की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 28 सितंबर को सुनवाई होने वाली थी, लेकिन 5 जजों वाली बेंच ने इस मामले की सुनवाई को टाल दिया. कहा गया था कि कोर्ट को कई जरूरी अधिकारों से जुड़े मामले सुनने हैं. नोटबंदी के फैसले को याचिका के माध्यम से पहली बार चुनौती 2016 में विवेक शर्मा नाम के याचिकाकर्ता ने दी थी, जिसके बाद से अब तक 58 अन्य याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें : गाजियाबाद">https://lagatar.in/ghaziabad-people-of-two-communities-clashed-over-the-removal-of-the-car-firing-from-both-sides-police-force-deployed-in-the-village/">गाजियाबाद
: गाड़ी हटाने को लेकर दो समुदाय के लोग भिड़े, दोनों तरफ से हुई फायरिंग, गांव में पुलिस बल तैनात 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 के नोट बंद किये गये थे
8 नवंबर 2016 यानी 6 साल पहले रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए नोटबंदी की घोषणा की थी,, जिसके तहत 8 नवंबर की रात 12 बजे से 500 और 1000 रुपए के नोट रद्द कर दिये गये थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment