Search

असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्ति पर HC में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित, आदेश से प्रभावित होंगे सैकड़ों अभ्यर्थी

Ranchi: असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्ति प्रक्रिया के इंटरव्यू में शामिल होने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. इससे पहले सभी पक्षों की ओर से लंबी बहस हुई. सभी पक्षों की पूरी बहस सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब अदालत 29 जून को इसपर फैसला सुनाएगी. कोर्ट के इस फैसले से सैकड़ों अभ्यर्थी प्रभावित होंगे. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस राजेश शंकर की कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई हुई. इसे पढ़ें-Cryptocurrency">https://lagatar.in/cryptocurrency-market-crash-bitcoin-price-falls-from-high-of-dollar-70000-to-dolar-21000/">Cryptocurrency

बाजार में हाहाकार, बिटकॉइन की कीमत उच्च स्तर 70,000 डॉलर से गिर कर 21,000 डॉलर रह गयी
इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सुभाषिश रसिक सोरेन और अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने बहस के दौरान अदालत को बताया कि रिजर्व कोटे के छात्रों के लिए 32 प्रतिशत और EWS के लिए 40 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य है. नियम के मुताबिक, 1355 अभ्यर्थियों को बुलाया जाना चाहिए, लेकिन सिर्फ 1056 अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया गया. जो नियमसंगत नहीं है. कई अभ्यर्थियों को क्वालिफाइंग मार्क्स लाने के बाद भी इंटरव्यू में नहीं बुलाया गया. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/180-buses-to-ply-from-bihar-to-various-states-applications-sought-for-permits/">बिहार

से विभिन्न राज्यों के लिए चलेंगी 180 बसें, परमिट के लिए मांगे गए आवेदन
JPSC की ओर से अधिवक्ता संजोय पिपरवाल और हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रिंस कुमार ने पक्ष रखा. इस संबंध में प्रार्थी रविशंकर एवं हंसराज समेत 38 प्रार्थियों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है. कुल 38 अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिन्हें इंटरव्यू में नहीं बुलाया गया था. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp