Search

शेल कंपनी PIL पर कुछ देर में सुनवाई, पिछली तारीख के बाद से अब तक दायर हो चुकी हैं तीन IA

Ranchi: शेल कंपनी ( shell company ) माइनिंग लीज मामले में झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High court) में कुछ ही देर में सुनवाई होगी. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन (Dr. Raviranjan) और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ( Sujit Narayan Prasad ) की अदालत में PIL पर महत्वपूर्व सुनवाई होनी है. पिछली सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन की तरफ से सुप्रीम कोर्ट की वरीय अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा पक्ष रखा था. वहीं वरीय अधिवक्ता आर बाछावत ने हस्ताक्षेप याचिका दायर की थी. हस्तक्षेप याचिका मेल से दायर की गई है. जिसमें कलकत्ता की एक कंपनी का जिक्र किया गया है. पढ़ें - उत्तराखंड">https://lagatar.in/uttarakhand-car-full-of-tourists-falls-into-a-raging-river-9-dead-one-girl-rescued/">उत्तराखंड

: पर्यटकों से भरी कार उफनती नदी में गिरी, 9 लोगों की मौत,एक लड़की को बचाया गया
इसे भी पढ़ें - शेयर">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-for-the-fifth-consecutive-day-sensex-rose-297-points-asian-paints-shares-fell-1-12-percent/">शेयर

बाजार में लगातार पांचवें दिन बढ़त जारी, सेंसेक्स 297 अंक चढ़ा, एशियन पेंट्स के शेयर 1.12 फीसदी लुढ़के

इस मामले में कुल 3 IA दायर की जा चुकी हैं

वहीं 30 जून को हुई सुनवाई के बाद अब तक इस मामले में कुल 3 IA दायर की जा चुकी हैं. CM और सरकार ने PIL करने वाले शिव शंकर शर्मा के विरुद्ध IA दायर किया है, तो दूसरी तरफ़ शिवशंकर शर्मा ने भी हस्तक्षेप याचिका दाखिल कर अदालत को यह जानकारी दी है कि जनता के टैक्स के पैसों सरकार महंगे वकीलों की फीस का भुगतान कर रही हैं. इसे भी पढ़ें - जापान">https://lagatar.in/former-japanese-prime-minister-shinzo-abe-shot-during-speech-admitted-to-hospital-condition-critical/">जापान

के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भाषण के दौरान मारी गयी गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत गंभीर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp