Search

हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश से भारी तबाही, लैंडस्लाइड, सड़कों पर लंबा जाम, उत्तरकाशी में बादल फटा, 7 लापता

New Delhi : देश के सभी राज्यों में मानसून छा गया है. पिछले 24 घंटे से पहाड़ी राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला कायम है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हालात गंभीर हैं. हिमाचल के सोनल में लैंडस्लाइड होने की खबर है. गाड़ियों के सामने पहाड़ टूट कर उसका बड़ा हिस्सा रोड पर आ गया.

Uploaded Image

इस कारण रोड पर आवाजाही रुक गयी.  इसके अलावा उत्तराखंड में भी लैंडस्लाइड हुई है. इस कारण बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ है.  त्तरकाशी के सिलाई बैंड के पास बादल फटने की घटना में लापता 7 लोगों के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.  शिमला के भट्टाकुफर में बारिश के कारण  5 मंजिला भवन ढह गया है,  चमियाना सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क पर हादसा हुआ है. 

 

 


 हिमाचल में 48 घंटे से बारिश ने तबाही मचा रखी है.  पिछले 10 दिनो में 39 लोगों की मौत हो गयी है. कई जिलों में भूस्खलन और पानी भराव की घटनाएं सामने आयी हैं. राज्य में लैंडस्लाइड के कारण 129 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी है. मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर थलौट की भुभु जोत टनल के पास सोमवार सुबह लैंडस्लाइड की घटना घटी है.

 

टनल के अंदर कई गाड़ियों के फंसने की सूचना हैं. मौसम विभाग ने आज  सोमवार को राज्य में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर लैंडस्लाइड की आशंका जताई गयी है. 


 
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राज्य के अधिकतर जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश दिये गये हैं. बागेश्वर जिले में सरयू नदी उफनाई हुई है.   

 

मौसम विभाग ने  आज 31 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.  उत्तराखंड और झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया है.  मध्य प्रदेश-राजस्थान समेत 12 राज्यों में तेज बारिश का ऑरेंज और 17 राज्यों में यलो अलर्ट है.  

 

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कई इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है. राज्य में अगले 2 दिन बारिश का अलर्ट  जारी किया गया है. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp