Search

धनबाद में भारी बारिश, प्रशासन अलर्ट, डीसी ने की सतर्कता की अपील

Dhanbad : धनबाद जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश को देखते हुए डीसी आदित्य रंजन ने शुक्रवार को लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. लेकिन इसके लिए जनभागीदारी और सावधानी बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण जलभराव, नदी-नालों का उफान, सड़कें बंद होना, बिजली आपूर्ति बाधित होना, यातायात में अवरोध, बुनियादी ढांचे को नुकसान और मलबा जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं. इससे निपटने के लिए लोंगों को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए.

ये बरतें सावधानियां

✅ सुरक्षित रहें और घर के अंदर आश्रय लें.
✅ सुरक्षात्मक वस्त्र पहनें और बारिश के समय खिड़की-दरवाज़ों से दूर रहें.
✅ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें ताकि बिजली से सुरक्षा हो सके.
✅ नदियों, नालों, जलनिकासी खाइयों, अंडरपास और निचले इलाकों से दूर रहें.
✅ खराब दृश्यता में वाहन चलाने से बचें.जब तक बारिश धीमी या बंद न हो जाए, वाहन रोककर प्रतीक्षा करें.
✅ बाढ़ग्रस्त सड़क पर वाहन न चलाएं.पानी में गड्ढे, बिजली के तार या तेज बहाव हो सकता है.
✅ बिजली के टूटे तारों से दूर रहें, ऐसी स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना दें.
✅ जेनरेटर का उपयोग केवल बाहर करें, घर के अंदर चलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता का खतरा रहता है.
✅ बाढ़ के पानी से दूरी बनाए रखें. न तैरें और न ही उसमें खेलें.
✅ स्वास्थ्य का ध्यान रखें, स्वच्छ पानी पीएं, सड़क किनारे खाना खाने से बचें, मच्छर जनित बीमारियों से बचाव करें.
✅ मौसम अलर्ट व प्रशासनिक चेतावनियों पर ध्यान दें.

Follow us on WhatsApp