Search

धनबादः अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा

Dhanbad : धनबाद शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद अस्पताल परिसर में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. गुस्साए परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल से शव को ले जाने से इनकार कर दिया. घटना की सूचना पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के कई नेता मौके पर पहुंचे. परिजनों, JLKM नेताओं व अस्पताल प्रबंधन के बीच काफी देर तक वार्ता चली. अंततः मुआवजे की राशि तय होने के बाद परिजन शव को लेकर रवाना हुए और मामला शांत हुआ.

इस मामले में अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. निखिल ड्रोलिया ने बताया कि मरीज की हालत पहले से ही गंभीर थी. उसका ICU में इलाज किया जा रहा था. मरीज को शुगर समेत कई स्वास्थ्य समस्याएं भी थीं. डॉ. ड्रालिया ने लापरवाही के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कोई भी चिकित्सक जानबूझकर किसी की जान नहीं लेना चाहता.मरीज को बचाने का हरसंभव प्रयास किया गया. उन्होंने यह भी चिंता जताई कि अगर हर मौत के बाद मुआवजे की मांग की जाएगी तो निजी अस्पताल भविष्य में गंभीर मरीजों को भर्ती करने से हिचक सकते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp