Dilip Kumar
Chandil : लगातार हो रही बारिश के कारण चांडिल डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जलस्तर में तेज वृद्धि होने से डैम के कुल 13 में से 11 रेडियल गेटों को तीन-तीन मीटर तक खोल दिया गया है. फिलहाल डैम का जलस्तर 182.15 मीटर पर है. शुक्रवार को भी क्षेत्र के कई पुल-पुलिया जलमग्न रहे. इसके चलते कई महत्वपूर्ण सड़कों पर आवागमन बाधित रहा. मुखिया होटल से अनुमंडल कार्यालच होते हुए चांडिल जाने वाली सड़क पर भी आवागमन बाधित है. चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने से कुकडू प्रखंड के ओड़िया स्थित पुल भी डूब गया है. बताया जा रहा है कि बारिश में कमी आने के बाद डैम का जलस्तर अब धीरे-धीरे घट रहा है.
ईचागढ़ राजवाड़ी तक पहुंचा पानी
चांडिल डैम क्षेत्र के कई गांवों के सामने तक पानी पहुंच गया है. भारी बारिश के कारण ईचागढ़ राजबाड़ी तक डैम का पानी पहुंच गया है. ईचागढ़ में लगने वाला दैनिक बाजार परिसर भी फिलहाल जलमग्न है. शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, बसंती मंदिर आदि पानी से घिरे हैं. लगातार बारिश के कारण क्षेत्र में स्थित स्वर्णरेखा, करकरी, शोभा, बामनी समेत अन्य नदियां उफान पर हैं. बारिश के कारण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. शुक्रवार को बारिश थमने के बाद एनएच 33 पर आवागमन फिर से सुचारू हो गया है. एनएचएआई और संवेदक की लापरवाही के कारण एनएच समेत पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया था. प्रशासन के निर्देश पर जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था की गई. इसके बाद क्षेत्र में स्थिति सामान्य हुई है.
                
                                        

                                        
Leave a Comment