Kolkata : पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में बारिश से लोग त्राहिमाम है. सोमवार रात से ही भारी बारिश होने की खबर है. बारिश आज मंगलवार को भी जारी है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके कारण राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है.
#WATCH | West Bengal: A boy relaxes on a mattress and plays in the water as the streets of Kolkata get flooded after heavy rainfall.
— ANI (@ANI) September 23, 2025
Visuals from the area near Rabindra Sadan. pic.twitter.com/YCf7KKsMAW
बारिश के कारण कोलकाता के विभिन्न इलाकों की सड़कों और घरों के बाहर तालाब का नजारा है. भारी बारिश के कारण अब तक 6 लोगों के मारे जाने की सूचना है.कोलकाता पुलिस के अनुसार आज सुबह लगभग 5.15 बजे हुसैन शाह रोड पर करंट लगने से जितेंद्र सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गयी.
इसके अलावा बेनियापुकुर के फिरोज अली खान, नेताजी नगर निवासी प्राणतोष कुंडू, एकबलपुर की रहने वाले मुमताज बीबी की मौत हो गयी है. इसके अलावा दो अन्य लोगों की मौत करंट लगने हुई है.जैसी की खबरें आ रही हैं, जलभराव के कारण रेल, सड़क, और मेट्रो का ट्रैफिक बाधित हो गया है.
कोलकाता नगर निगमके अनुसार गरिया कमदहारी इलाके में 332 मिमी बारिश दर्ज हुई है. जोधपुर पार्क इलाके में 285 मिमी बारिश हुई.
कहा जा रहा है कि कोलकाता में चालीस साल बाद ऐसी बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटे में 251.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. इससे पूर्व 1978 में 28 सितंबर को 370 मिलीमीटर और 26 सितंबर 1986 को 260 मिलीमीटर दर्ज की गयी थी. बारिश के कारण दुर्गा पूजा उत्सव पर प्रभाव पड़ रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment