Search

सपा नेता आजम खान 23 माह के बाद उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल से रिहा

Lucknow : आज मंगलवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के 23 माह के बाद उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल से रिहा होने की खबर है. जानकारी के अनुसार आजम खान के खिलाफ दर्ज 72 मुकदमों में रिहाई के आदेश सीतापुर जेल को प्रेषित किये गये थे.

 

इलाहाबाद हाईकोर्ट से उन्हें  जमानत मिली है.  आजम के बड़े बेटे अदीब अपने समर्थकों के साथ सीतापुर जेल आजम खान के लेने पहुंचे.   

 

 

 

 

कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया है.  भारी सुरक्षा के बीच जेल से बाहर निकलने पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने आजम ख़ान का स्वागत किया. 

 

आजम खान के बसपा में शामिल होने की अटकलों पर सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा, आजम खान और समाजवादियों ने लंबे समय से भाजपा का सामना करने में प्रमुख भूमिका निभाई है. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में उनके सभी मुकदमे खत्म हो जायेंगे.

 

श्री यादव ने कहा कि जिस तरह से सीएम योगी आदित्य नाथ ने खुद के  और उपमुख्यमंत्री सहित भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमे वापस लिये हैं, उसी  तरह सपा सरकार बनने के बाद आजम खान के खिलाफ सभी झूठे मुकदमे वापस लिये जायेंगे. सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने भी कहा कि सरकार ने उन्हें झूठे मामलों में फंसाया था, लेकिन अदालत ने उन्हें राहत दे दी.

 

उन्होंने कहा कि हम अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं. आजम खान के बसपा में शामिल होने की अटकलों पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा,ये सभी खबरें झूठी हैं. सपा उन्हें हर संभव मदद दे रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp