Search

रांची में सुबह से कड़ी धूप, रात तक बारिश होने की संभावना

Ranchi: राज्य की राजधानी रांची समेत कई जिलों में सुबह से कड़ी धूप है, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शाम तक बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई हैं. सबसे अधिक वर्षा 55.0 mm हजारीबाग (KVK) में दर्ज की गई हैं. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35.7°C गोड्डा (KVK) में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.9°C डाल्टेनगंज (MO) में दर्ज की गई है.

इन जिलों को लेकर अलर्ट

पूर्वी सिंघभूम,सराईकेला-खरसावां, पश्चिम सिंघभूम जिले के कुछ भागों में शनिवार सुबह तक हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई गई है. इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाए और मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-incentive-amount-of-1-30-crore-outstanding-for-2300-sanitation-workers/">रांची

नगर निगम : 2300 सफाई कर्मियों की 1.30 करोड़ की प्रोत्साहन राशि बकाया
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/wwwww-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

अघिकतम तापमान में बदलाव नहीं

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. उसके अगले दो दिनों में (2-3)°C तापमान में गिरावट की सम्भावना है.

राजधानी मेंअगले चार दिनों का मौसम पूर्वानुमान

05अगस्त - सामान्यत: बादल छाये रहेंगे, एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 31 (°C) न्यूनतम तापमान 24 (°C) 06अगस्त - सामान्यत: बादल छाये रहेंगे, गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है. अधिकतम तापमान31 (°C) न्यूनतम तापमान 24 (°C) 07अगस्त - सामान्यत: बादल छाये रहेंगे, दो या अधिक बार बारिश होने की सम्भावना है. अधिकतम तापमान 30 (°C) न्यूनतम तापमान 23 (°C) 08अगस्त - सामान्यत: बादल छाये रहेंगे, मध्यम दर्जे की बारिश होगी, अधिकतम तापमान 29(°C) न्यूनतम तापमान 22 (°C) इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/bihar-became-a-criminal-created-property-worth-crores-ed-arrested-tuntun-yadav/">बिहार

: अपराधी बन करोड़ों की संपत्ति बनायी, ईडी ने टुनटुन यादव को किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp