Search

इसरो श्रीहरिकोटा के उपनिदेशक पहुंचे एचईसी, मदद का दिया आश्वासन

Ranchi : गुरुवार को इसरो, श्रीहरिकोटा परियोजना निदेशक एएसएलपी के उपनिदेशक के. पोंगिनन ने एचईसी एचएमबीपी और एफएफपी संयंत्र का दौरा किया. उन्होंने 790 टन, आकार 19.2 मीटर (एल) x 19.2 मीटर (आकार) के साथ मोबाइल लॉन्च पेडस्टल की प्रगति की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें- यूक्रेन">https://lagatar.in/indians-trapped-in-ukraine-will-return-to-india-via-poland-pm-modi-will-talk-to-putin/">यूक्रेन

में फंसे भारतीय पोलैंड के रास्ते लौटेंगे भारत, पीएम मोदी करेंगे पुतिन से बात

एचईसी अधिकारियों के साथ आगे की परियोजनाओं को लेकर की चर्चा

इसके बाद सीएमडी सम्मेलन हॉल में एक बैठक आयोजित की गई. जहां उन्होंने राणा एस चक्रवर्ती निदेशक (विपणन और उत्पाद), ए पांडा निदेशक (वित्त) और एचईसी के अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की. एचईसी द्वारा प्रतिष्ठित गगनयान परियोजना के लिए एमएलपी के निष्पादन में तेजी लाने और इसरो की भविष्य की परियोजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने ऐसी परियोजनाओं के लिए एचईसी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें- एसटी-एससी">https://lagatar.in/hemant-cabinet-seal-on-promotion-reservation-of-st-sc-government-employees-and-appointment-promotion-reservation-in-educational-posts-of-rims/">एसटी-एससी

सरकारी कर्मियों के प्रोन्नति आरक्षण और रिम्स के शैक्षणिक पदों में नियुक्ति-प्रोन्नति आरक्षण पर हेमंत कैबिनेट की मुहर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp