Search

एचईसी कर्मियों की हड़ताल खत्म, 1 माह 6 दिन बाद काम पर लौटे

Ranchi:  धुर्वा स्थित एचईसी में बकाये वेतन की मांग को लेकर पिछले 36 दिनों से कर्मी हड़ताल पर थे. जिसके बाद आज कर्मियों का हड़ताल खत्म हो गया है. प्रबंधन के 6 बिंदुओं पर सहमती के बाद कर्मी एक बार फिर से अपने काम पर लौटे है. प्रबंधन द्वारा डेढ़ माह का वेतन देने की बात के बाद कर्मी काम पर लौटे है. इसे भी पढ़ें - चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-50-wild-elephants-entered-shyamsundarpur-from-gudabanda-trampled-paddy-crop/">चाकुलिया

: गुड़ाबांदा से 50 जंगली हाथी घुसे श्यामसुंदरपुर में, धान की फसल को रौंदा

थोड़ी ही देर बाद  दो प्लांट का काम ठप्प हो गया 

कर्मियों की हड़ताल खत्म होने को बाद एचईसी के तीनों प्लांट पर मजदूर ने काम शुरू किया. पर थोड़ी ही देर बाद एफएफपी और एच एम बी पी प्लांट में काम ठप्प हो गया. जबकि एच एम टी पी में काम चालू है. दो प्लांट के कर्मियों ने बताया कि अभी तक प्रबंधन द्वारा वेतन देने को लेकर कोई स्पष्ट घोषणा नहीं की गई है. जब तक पिछले 7 माह का वेतन देने को लेकर बात स्पष्ट नहीं होती हम काम पर नहीं लौटेंगे. इसे भी पढ़ें - सुरक्षित">https://lagatar.in/custody-of-jharkhand-police-is-not-safe-criminals-are-absconding/">सुरक्षित

नहीं झारखंड पुलिस का हिरासत, अपराधी हो रहे फरार

मजदूरों को बकाया वेतन दिया जाएगा

प्रबंधन की तरफ से मार्केटिंग एंड प्रोडक्ट संघ के निर्देशक राणा एस चक्रवर्ती ने मजदूरों को बधाई देते हुए कहा कि बकाया वेतन देने के लिए कोई सर्कुलर जारी नहीं होता है वादे के तहत मजदूरों को बकाया वेतन दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें - 14">https://lagatar.in/naxalites-set-14-vehicles-on-fire-two-came-riding-in-bolero/">14

वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले, दो बोलेरो में सवार होकर आये थे नक्सली [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp