Search

मदद के हाथ: सिलेंडर कंधे पर उठा चल पड़े लेफ्ट नेता गणेश कुमार सीटू

Hazaribagh: वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण देशभर में लगातार तेजी से फैल रहा है. कोरोना सांसों से रिश्तों की डोर को भी तोड़ रहा है. और लोगों को रिश्तों की पहचान भी करा रहा है. कोविड के बढ़ते संक्रमण से स्थिति मेडिकल इमरजेंसी जैसी हो गई है. इस बीच हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास एक ऐसा नजारा दिखा, जो अमूमन होता नहीं है. लेकिन लेफ्ट नेता गणेश कुमार सीटू ने सदर अस्पताल में भर्ती एक मरीज के लिए खुद ऑक्सीजन सिलेंडर कंधे पर रखा और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे.

इस आइसोलेशन वार्ड में सिलेंडर की आपूर्ति के लिए अस्पताल से थोड़ी दूरी पर सेंटर बनाया गया है. सबसे पहले गणेश कुमार सीटू ने हज़ारीबाग के न्यू एरिया के एक मरीज को अस्पताल में काफी जद्दोजहद के बाद एक बेड दिलवाया. मरीज के साथ केवल उनकी पत्नी थीं. ऐसे में ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर कई बार अस्पताल कर्मियों से आग्रह किया गया. लेकिन कोई व्यवस्था न होता देख, थक हार कर खुद  गणेश ऑक्सीजन सेंटर पर पहुंचे और वहां से सिलेंडर लेकर अस्पताल पहुंच गये.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp