में राहुल का वादा – 500 में गैस सिलिंडर, फ्री बिजली, 3 लाख तक कृषि ऋण माफ, 10 लाख युवाओं को रोजगार
बीजेपी को ललकारा
हेमंत सोरेन ने भाजपा को ललकराते हुए कहा कि हम सदन में भी और सदन के बाहर भी शक्ति प्रदर्शन को तैयार हैं. उन्हें जहां फरियाना है फरिया लें. मैं हेमंत सोरेन हूं, शिबू सोरेन का बेटा हूं. हम डरने वालों में से नहीं हैं. विधानसभा चुनाव तो बाद में होगा. इसके पहले लोकसभा चुनाव होगा. सीएम हेमंत सोरेन के इस बयान का सीधा मतलब यह है कि अगर उनकी सरकार को डिस्टर्ब करने का प्रयास किया गया तो वे चुनाव मैदान में जाने को तैयार हैं. इसे भी पढ़ें- एजी">https://lagatar.in/ag-report-big-scam-like-animal-husbandry-in-mp-nutritional-food-of-crores-carried-by-bike/">एजीकी रिपोर्ट : एमपी में पशुपालन की तरह बड़ा घोटाला, बाइक से ढोया करोड़ों का पोषण आहार [wpse_comments_template]

Leave a Comment