Arun Kumar Garhwa: पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा स्थित अपने आवास पर मेराल प्रखंड के चामा, दुलदुलवा एवं तिसरटेटूका पंचायत के 460 असहाय गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार गरीबों के हितों के लिए कार्य कर रही है. हमारी सरकार आम लोगों तक विकास योजना को पहुंचाने में लगी है. पिछले दिनों आपके द्वारा आपके सरकार कार्यक्रम के तहत आम लोगों तक पहुंची. उन्हें आवास, वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन स्कीम का सीधा लाभ पहुंचाया. वे निरंतर गढ़वा विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका पहला प्रयास अंतिम व्यक्ति तक विकास योजना को पहुंचाना है. इसे भी पढ़ें- सुरक्षा">https://lagatar.in/hemant-government-has-failed-to-provide-security-dont-say-tomorrow-that-we-are-incompetent-people-should-leave-the-locality-babulal/">सुरक्षा
देने में विफल हैं हेमंत सरकार, कल यह ना कह दे कि हम अक्षम हैं, लोग मोहल्ला छोड़कर चले जायें : बाबूलाल मौके पर जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, केंद्रीय समिति सदस्य अनीता दत्त, विधायक प्रतिनिधि भिखम चंद्रवंशी, धीरज दुबे, ओम प्रकाश गुप्ता, दुलदुलवा पंचायत के मुखिया विजय पाल, चामा पंचायत के मुखिया महबूब अंसारी, पूर्व मुखिया रामप्रताप साहू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अंजली गुप्ता, सचिव चंदा देवी, प्रखंड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद, सचिव राजेश बैठा, मोहम्मद लियाकत अंसारी, मौलाना कारी जी, वरिष्ठ नेता पूरन तिवारी, पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद साहेब, मन्नूला अंसारी, दिनेश दुबे, किताबउद्दीन अंसारी, प्रवीण जायसवाल, दिलीप गुप्ता और भोला केसरी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- मन">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-mann-ki-baat-corruption-hollows-the-country-like-a-termite/">मन
की बात में पीएम मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है [wpse_comments_template]
हेमंत सरकार गरीबों के हितों के लिए कार्य कर रही है : मिथिलेश कुमार ठाकुर

Leave a Comment