Search

EXCLUSIVE : संगठित अपराध पर हेमंत सरकार सख्त, एक साल में 12 एनकाउंटर, 5 कुख्यात ढेर

Ranchi : हेमंत सरकार ने साल 2025 में संगठित अपराध के खिलाफ सख्त रूख अपनाया है. एक साल के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस और अपराधियों के बीच 12 एनकाउंटर की घटनाएं हुई हैं. जिसमें पुलिस की गोली लगने से पांच बड़े और कुख्यात अपराधी मारे गए हैं. जबकि आठ अपराधी घायल हुए हैं.

 

मारे जाने वालों में अमन साहू, उत्तम यादव और राहुल तूरी जैसे बड़े और संगठित गिरोहों के मुखिया शामिल हैं. आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि अकेले रांची पुलिस ने सर्वाधिक छह एनकाउंटर किए हैं.

Uploaded Image

एनकाउंटर में मारा गया उत्तम यादव

Uploaded Image

अपराधी राहुल तूरी का एनकाउंटर

 

झारखंड पुलिस की सख्ती से संगठित अपराध में आई कमी

झारखंड के नौ जिलों रांची, हजारीबाग, पलामू, रामगढ़, चतरा, लातेहार, गढ़वा, धनबाद और जमशेदपुर में 10 प्रमुख आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं, जिनमें कुल 633 अपराधी शामिल हैं.

 

संगठित अपराध राज्य के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. हालांकि, झारखंड एटीएस (एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड) की हाल के महीनों में की गई ठोस और नियोजित कार्रवाईयों से संगठित अपराध की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी देखने को मिली है.

Uploaded Image

सूर्या हांसदा का एनकाउंटर

 

 एक साल में हुए 12 बड़े एनकाउंटर

- 11 जनवरी :  रामगढ़ में पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल तूरी का एनकाउंटर किया था.

 

- 11 मार्च : 100 से अधिक मामलों में वांछित कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को एटीएस ने मुठभेड़ में मार गिराया था.

 

- 27 मार्च : भाजपा नेता अनिल टाइगर हत्याकांड में शामिल एक अपराधी रोहित पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने से घायल हुआ था.

 

- 31 मार्च : यूपी एसटीएफ, झारखंड एटीएस और जमशेदपुर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में यूपी का शातिर अपराधी और मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर अनुज कनौजिया मारा गया था.

 

- 11 अगस्त : गोड्डा में पुलिस से मुठभेड़ में अपराधी सूर्या हांसदा मारा गया था.

 

- 20 सितंबर : चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र स्थित जबड़ा इलाके में पुलिस ने कुख्यात अपराधी उत्तम यादव को मुठभेड़ में मार गिराया था.

 

- 10 अक्टूबर : रांची के रातू थाना क्षेत्र में राहुल दुबे गिरोह के साथ रांची पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अपराधियों को गोली लगी थी.

 

- 13 अक्टूबर :  कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के गिरोह के साथ रांची पुलिस की तुपुदाना में मुठभेड़ हुई, जिसमें एक अपराधी आफताब को गोली लगी थी.

 

- 13 अक्टूबर : आलोक गिरोह के साथ रांची पुलिस का मैक्लुस्कीगंज में एनकाउंटर हुआ. इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी प्रभात कुमार राम को गोली लगी थी.

 

- 14 अक्टूबर : धनबाद पुलिस की तेतुलमारी थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी भानु मांझी से मुठभेड़ हुई, जिसमें भानु घायल हुआ था.

 

- 19 अक्टूबर : रांची के कांके रोड स्थित चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक विजय नाग की हत्या के आरोपी अभिषेक सिंह के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें उसे गोली लगी.

 

- 05 दिसंबर : चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के सदस्यों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान राहुल सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य जुबेर अंसारी के पैर में गोली लगी थी.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp