- खेल विभाग को योजना पर काम करने करने का सीएम ने दिया निर्देश
- खेल प्रतिभाओं की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखेगी चमक
- जमीनी स्तर से तराशने की योजना पर काम कर रही सरकार
प्रोत्साहन और मार्गदर्शन से मिल रही पहचान
बता दें कि टोक्यो ओलिंपिक में हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे, निक्की प्रधान और तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अपनी प्रतिभा की जो चमक बिखेरी है, उससे पूरा राज्य गौरवान्वित हुआ है. झारखंड में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बस उन्हें उचित प्रोत्साहन और मार्गदर्शन देने की जरूरत है. राज्य में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की विस्तृत योजना बनाई गई है. इसके तहत राज्य में खेल संस्कृति को विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- गम्हरिया">https://lagatar.in/isi-is-looking-for-detailed-information-about-arms-supply-from-india-afghan-soldiers-and-officers-under-surveillance/">गम्हरियामें नगर राजभाषा कार्यान्वय समिति की हुई बैठक, तीन माह के आयोजनों की समीक्षा
ज्यादा से ज्यादा टूर्नामेंट आयोजित करने पर जोर
सरकार की योजना में राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय खेल संघों के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा खेल टूर्नामेंट आयोजित करने की भी है. इसपर काम भी हो रहा है. इस कड़ी में 16 अगस्त 2021 से जमशेदपुर में भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम शिविर का आयोजन हो रहा है. शिविर में 20 जनवरी से 6 फरवरी 2022 तक होने वाले एशियाई फुटबॉल कप की महिला खिलाड़ियों की तैयारी होगी. इससे राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ियों के साथ खेलने से झारखंड की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा.खेल नीति पर हो रहा काम, राज्य के खेल परिदृश्य में दिखेगा बदलाव
राज्य की नई खेल नीति का ड्राफ्ट लगभग तैयार है. नीति में पूरे राज्य में एक खेल संस्कृति विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है. हर प्रखंड में एक निःशुल्क डे-बोर्डिंग सेंटर होगा. इसके अलावा हर जिले में रेसिडेंशियल सेंटर होगा जहां रहने, भोजन और प्रशिक्षण की पूरी व्यवस्था होगी.आधारभूत संरचना का हो रहा निर्माण
हॉकी को बढ़ावा देने के लिए खूंटी, सिमडेगा, गुमला सहित चार जिले में स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. फुटबॉल मैदान भी बन रहे हैं. पोटो हो खेल योजना के तहत हर पंचायत में एक खेल मैदान बनाने पर काम हो रहा है. खिलाड़ियों के लिए स्कॉलरशिप योजना पर भी काम हो रहा है. इसके तहत खिलाड़ियों को हर महीने 3000 से 6000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी. इसे भी पढ़ें-टोक्यो">https://lagatar.in/two-medals-again-tokyo-paralympics-mariyappan-won-silver-sharad-won-bronze-high-jump/">टोक्योपैरालंपिक में फिर दो मेडल : ऊंची कूद में मरियप्पन ने सिल्वर और शरद ने जीता ब्रांज मेडल [wpse_comments_template]
Leave a Comment