Search

स्कूलों-परीक्षाओं और लॉकडाउन सहित कई मुद्दों पर कल बड़े फैसले लेगी हेमंत सरकार

Ranchi : राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देवघर छोड़कर राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त और सिविल सर्जन उपस्थित रहे. बैठक के बाद सीएम ने कहा कि कोरोना के बढ़ते केस पर सरकार की नजर है. सरकार की कई मुद्दों पर आज बात हुई है. कल 16 अप्रैल को सरकार स्थिति का पूरी तरह समीक्षा और आकलन कर बड़े फैसले लेगी. स्कूलों और परीक्षाओं पर भी बड़ा फैसला लिया जाएगा.

सरकार दो कोबास मशीन खरीदेगी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार दो कोबास मशीन खरीदेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में सैंपल का सेलेक्शन तेजी से हो रहा है. छह आरटीपीसीआर लैब बनाने का सरकार ने फैसला लिया है. जो रांची, जमशेदपुर, बोकारो,चाईबासा, गुमला और साहिबगंज में बनेगा. साहिबगंज में सांसद विजय हांसदा से फंड बन रहे लेबोरेटरी को और सुविधाओं से लैस करने के लिए सरकार और भी फंड देगी.

रिम्स में 110 नया आईसीयू बेड तैयार करने का निर्देश

उन्होंने कहा कि रांची के रिम्स में 110 नया आईसीयू बेड तैयार करने का निर्देश दिया गया. रिम्स में 750 कोविड डेडिकेटेड बेड की व्यवस्था की जाएगी. कोरोना के कारण रांची के रिम्स में बढ़ते केस के कारण बढ़ रहे दबाव को कम करने के लिए रामगढ़ में सीसीएल अस्पताल के 150 बेड को सरकार कोविड डेडिकेटेड बेड के तौर पर उपयोग करेगी. सीएम ने कहा कि शुक्रवार को भी सीएम हेमंत सोरेन कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे और कई बड़े फैसले लेंगे. सीएम ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार ने सीबीएसई परीक्षा को लेकर फैसले लिये हैं, उसी प्रकार हमें भी परीक्षाओं को लेकर बड़े फैसले लेने होंगे.

स्पेशल ट्रेन से लौटने वाले श्रमिकों पर जताई चिंता

सीएम ने कहा कि यूपी, बिहार, झारखंड, बिहार, बंगाल और ओडिशा के लिए महाराष्ट्र से स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. जाहिर है इससे कई मजदूर वापस आएंगे और संक्रमण बढ़ेगा. इसका आकलन करते हुए सरकार फैसला लेगी. उन्होंने कहा कि हमें संक्रमण के दायरे का आकलन बहुत मजबूती से करना होगा. कुछ चीजों पर निर्णय लेने की गति को बढ़ाने होगी.

Follow us on WhatsApp