60वां शहादत दिवस श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया
Ranchi : परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद की 60वीं शहादत दिवस पर राजधानी रांची स्थित परमवीर अब्दुल हमीद चौक पर भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्मारक स्थल के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया तथा शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह आयोजन परमवीर अब्दुल हमीद स्मारक समिति के तत्वावधान में समिति अध्यक्ष मुन्ना भाई के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी मौजूद रहीं. स्मारक स्थल के पुनर्निर्माण में उनका सांसद कोष से विशेष योगदान रहा.
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष मुन्ना भाई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन का स्वागत किया.उन्होंने कहा कि चालीस वर्षों बाद यह ऐतिहासिक क्षण आया है, जब हम परमवीर अब्दुल हमीद को उनके नाम पर बने स्मारक स्थल पर सम्मान दे रहे हैं.
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों का सम्मान शॉल, मोमेंटो और बुके देकर किया गया. राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि हम खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि ईश्वर ने शहीद को सम्मान देने का अवसर हमें दिया.
इस अवसर पर सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे जिनमें हेडक्वार्टर 23 इन्फेंट्री डिवीजन के ब्रिगेडियर राजकुमार, राजपूताना राइफल्स के कर्नल हेमचंद्र, ऑर्डिनेंस बटालियन की कर्नल ज्योत्सना समेत अन्य सैन्य अधिकारी शामिल थे. वहीं सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी प्रवीण कुमार सहित पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के महासचिव अधिवक्ता अख्तर हुसैन, उपाध्यक्ष इरफान इकबाल, उपाध्यक्ष मोहम्मद साबिर, सचिव मोहम्मद शहाबुद्दीन, आफताब आलम, श्रीमती यासमीन लाल, पूर्व पार्षद सलाहुद्दीन उर्फ संजू, श्रीमती नजिमा रजा, यासमीन परवीन सहित कई समाजसेवियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. समारोह में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में परमवीर अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि दी और उनके शौर्य तथा बलिदान को नमन किया.
Leave a Comment