Search

हेमंत सोरेन ने ओरमांझी के ऑक्सीजन गैस प्लांट का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

सेवा भाव से काम करते हुए लोगों की मदद करना है

Ormanjhi: कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को हालात का जायजा लेने निकल पड़े. इस दौरान वे ओरमांझी के पालु स्थित एसके इन्ड्रियल गैस प्लांट और  मेसरा के छोटानागपुर ऑक्सीजन गैस प्लांट का निरीक्षण किये. उन्होंने प्लांट के संचालकों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली.

उन्होंने प्लांट के संचालक एवं कार्यरत गोदाम के कर्मियों से बातचीत भी की. उनसे ऑक्सीजन गैस, सिलेंडर और गैस की सप्लाई को लेकर सवाल किये. जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने प्लांट संचालक से कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की जान ना जाये.  इसे ध्यान में रखते हुए मेसरा स्थित गैस प्लांट आया हूं. कहा कि गैस प्लांट में जो अस्पताल वाले यहां से ऑक्सीजन गैस लेकर जाते हैं उनको देना है. इसके आलावा यदि कोई जरूरतमंद व्यक्ति बाहर से भी आये तो उसे भी दें. इस बात का खास ध्यान रखें.

इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों को मिला सहयोग का आश्वासन

छोटानागपुर इंडस्ट्रियल गैस प्लांट के संचालक ने सीएम को बताया कि प्लांट में प्रति घंटे 36 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करने की क्षमता है. संस्थान इस ऑक्सीजन रिफलिंग की क्षमता को 1 महीने के भीतर दोगुनी करने की योजना बना रही है. मुख्यमंत्री ने प्रबंधन को विश्वास दिलाया कि इस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों को सरकार की तरफ से भी सहयोग दी जाएगी ताकि संस्थान अधिक से अधिक क्षमता के साथ ऑक्सीजन रिफिलिंग का कार्य सुनिश्चित कर सके.

24 घंटे सक्रिय तरीके से काम करे प्लांट

मुख्यमंत्री ने प्लांट को 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश दिया ताकि कहीं भी ऑक्सीजन की किल्लत उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित किया जा सके. ओरमांझी स्थित एसके इंडस्ट्रियल गैसेस के संचालक ने सीएम को बताया कि उनके संस्थान की प्रतिदिन 900 से 1000 जंबो सिलेंडर  ऑक्सीजन रिफलिंग की क्षमता है. संस्थान इस क्षमता को और विकसित करने के लिए प्रयासरत है. मुख्यमंत्री ने संस्थान के संचालक को भरोसा दिलाया कि संस्थान की क्षमता को बढ़ाने में राज्य सरकार हरसंभव मदद करेगी.

हमें कोरोना चेन को तोड़ना है

कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है. हमें इस वक्त सेवा भाव से काम करना है.  हमें संकट में पड़े लोगों की मदद करना है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए काम करना है. ऐसे में हम कोरोना चेन को तोड़ सकते हैं. ये जंग जीत सकते हैं. हमें इस संकट से गुजर रहे लोगों को हर संभव मदद करना है.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp