Search

Lagatar Breaking

अनुराग गुप्ता ने डीजीपी पद से इस्तीफा दिया!

Ranchi : खबर है कि आईपीएस अनुराग गुप्ता ने डीजीपी के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मंगलवार की देर शाम इस्तीफा दिया है. उनके इस्तीफे को सरकार ने स्वीकार किया है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.  ना ही यह स्पष्ट हो पाया है कि उनके स्थान पर नए पुलिस प्रमुख कौन होंगे. आईपीएस प्रशांत सिंह और एमएस भाटिया के नाम की चर्चा हवा में है.

More

पलामू : समाजसेवी पूरन चंद की 101वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

झारखंड के गांधी कहे जाने वाले पूरन चंद जी की 101वीं जयंती आज पलामू में बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और पूरन चंद जी के समाजसेवी जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की शुरुआत पूरन चंद फाउंडेशन के सचिव एवं पूरन चंद जी के पौत्र अभिजीत कुमार ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की.

See all

शाम की न्यूज डायरी।।05 NOV।।शराब घोटाले के आरोपियों का जेल में नाचते वीडियो वायरल।।बोकारो : मशीन खराब का बहाना कर दुष्कर्म पीड़िता की जांच नहीं की।।राहुल ने H फाइल्स जारी की।।समेत कई खबरें व वीडियो।।

शाम की न्यूज डायरी।।05 NOV।।देवघर रोप-वे हादसा : 3 साल बाद भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं।।झारखंड DGP ने दिया इस्तीफा।।बिजली कंपनियों के पेंशनधारियों को पेंशन की आफत।।JSSC-CGL पेपर लीक का मुद्दा उठाने वाले कुणाल को CID का नोटिस।। बाबूलाल-इरफान आमने-सामने।।झारखंड : 3.88 लाख लोग नौकरी की तलाश में।।एक-दूसरे का हाथ थाम आगे बढ़ना सबसे बड़ी ताकत : हेमंत।।BJP-जनसुराज को झटका।।राहुल के वोट चोरी आरोप पर BJP-EC का पलटवार।। BB 19 : अमाल बने नए कप्तान।।समेत अन्य खबरें व वीडियो।।

See all

देव दीपावली पर योगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, काशी लाखों दीयों से जगमगायी

पूरे घाट क्षेत्र में धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आतिशबाजी जारी कही. गंगा तट पर 25 लाख दीये जगमगाये.  काशी के अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक के 84 घाट लाखों दीयों से जगमगा रहे थे. नमो घाट, दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट और अस्सी घाट पर विशेष गंगा आरती शाम छह बजे शुरू की गयी.

See all

मनोरंजन

Bigg Boss 19 : प्रणित के बाहर होने के बाद अमाल बने घर के नए कप्तान

बिग बॉस 19 में हर हफ्ते कुछ नया ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिलता है. इस हफ्ते घर में बड़ा बदलाव तब देखने को मिला जब पुराने कप्तान प्रणित मोरे की मेडिकल इमरजेंसी के कारण घर से बाहर जाने के बाद नया कप्तान चुना गया.

More

एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा, स्टीव स्मिथ कप्तान

ऑस्ट्रेलिया ने 21 नवंबर को पर्थ में शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. कंगारुओं की टीम में मार्नस लाबुशेन की वापसी हुई है, जबकि युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को बाहर रखा गया है.

See all
Follow us on WhatsApp