: गिरफ्तारी के बाद ईडी ऑफिस में हुआ प्रेम प्रकाश का मेडिकल, सदर अस्पताल से पहुंची थी टीम इसे भी पढ़ें - एजेंसियों">https://lagatar.in/misuse-of-agencies-by-bjp-leaders-is-not-good-for-indian-democracy-cmo/">एजेंसियों
का भाजपा नेताओं द्वारा दुरुप्रयोग भारतीय लोकतंत्र के लिए सही नहीं – सीएमओ
हेमंत सरकार को कोई खतरा नहीं
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यपाल को भेजे सीलबंद लिफाफे को अगर कोई सांसद सार्वजनिक करने का दावा करता है, तो यह क्रिमिनल ऑफेंस है. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से स्थिर है. हेमंत सरकार को कोई खतरा नहीं है. इसे भी पढ़ें - SC">https://lagatar.in/sc-said-we-are-in-support-of-stopping-black-money-and-money-laundering-but-it-is-necessary-to-consider-two-rules-of-the-act/">SCने कहा, हम काला धन और मनी लॉन्ड्रिंग रोकने के समर्थन में, पर एक्ट के दो नियमों पर विचार जरूरी, केंद्र सरकार को नोटिस भेजा
चुनाव आयोग या राज्यपाल से सीएमओ को कोई पत्र नहीं मिला- आलमगीर आलम
सीएम से पहले कांग्रेस नेता सह मंत्री आलमगीर आलम ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कई मीडिया रिपोर्टों में यह खबर प्रकाशित की जा रही है कि चुनाव आयोग ने सीएम को विधायक के रूप में उनकी अयोग्यता की सिफारिश’ को लेकर फैसला सुनाया है. हालांकि इस संबंध में चुनाव आयोग या राज्यपाल से सीएमओ को कोई पत्र नहीं मिला है. वहीं, मुख्यमंत्री आवास की तरफ से कहा गया है, संवैधानिक प्राधिकरणों और सार्वजनिक एजेंसियों का भाजपा नेताओं द्वारा दुरुपयोग भारतीय लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.सीएम आवास में यूपीए के विधायकों की आवाजाही शुरू
बता दें कि गुरुवार सुबह चुनाव आयोग का पत्र राजभवन पहुंचते ही सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गयी है. सीएम आवास में भी कांग्रेस और जेएमएम विधायकों का आना- जाना शुरू हो गया है. सीएम आवास में झामुमो कोटे के मंत्री जगन्नाथ महतो, झारखंड विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा महतो भी पहुंचे हुए है. अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन भी पहुंचे. इससे पहले मंत्री आलमगीर आलम और मंत्री हफिजुल अंसारी भी गये थे. इसे भी पढ़ें - महाधिवक्ता">https://lagatar.in/advocate-general-rajiv-ranjan-and-congress-leader-alamgir-alam-reached-chief-ministers-residence-stir-intensified/">महाधिवक्ताराजीव रंजन और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, हलचल तेज [wpse_comments_template]
Leave a Comment